15 दिन बाद एक दिन में सबसे कम 58 नए केस मिले, 112 मरीज ठीक हुए
Type Here to Get Search Results !

15 दिन बाद एक दिन में सबसे कम 58 नए केस मिले, 112 मरीज ठीक हुए

जिले में पहली बार एक दिन में मिलने वाले काेराेना केसाें से लगभग दाे गुना केस डिस्चार्ज हुए। जिले में काेराेना के शुक्रवार काे 58 केस पाॅजिटिव मिले हैं ताे वहीं 112 लाेग काेराेना काे हराकर अपने घर पहुंचे हैं। अब 2306 केस रिकवर हाे गए हैं। इतने केस रिकवर हाेने के कारण जिले का पहली बार रिकवरी रेट 66.46% प्रतिशत पर पहुंचा। हालांकि ये रिकवरी प्रतिशत अभी भी अन्य जिलाें के मुकाबले कम है।

अब से पहले 13 अगस्त को मिले थे 44 केस

शुक्रवार काे काेराेना के इतने कम 58 केस 15 दिनाें बाद मिले हैं। इससे पहले 13 अगस्त काे 44 पाॅजिटिव केस मिले रहे थे। 14 अगस्त से 27 अगस्त राेजाना 60 से ज्यादा केस मिले हैं। शुक्रवार काे रिकाॅर्ड 1332 सैंपल लिए गए हैं। अब जिले के 1650 लाेगाें की रिपाेर्ट खानपुर लैब से पेंडिंग है। संभवत: ये सारी रिपाेर्ट अगले तीन-चार दिनाें तक ही आ पाएंगी। अगर जिले की अपनी लैब हाेती ताे एक साथ इतने लाेगाें की रिपाेर्ट पेंडिंग नहीं हाेती।

जिले में खुलने वाली लैब के अभी भी अगले 15 दिनाें में शुरू हाेने के काेई आसार नहीं दिख रहे हैं, क्याेंकि जिले में अभी तक लैब का पूरा सामान भी नहीं आया है ताे वहीं उसके लिए मैन पावर भी नहीं मिली हैं। वहीं इधर जिले का कुल केसाें का आंकड़ा 3470 पर पहुंच गया है। इनमें 2306 केस रिकवर हुए हैं। वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा पानीपत में ही 1119 केस एक्टिव भी हैं। अब तक जिले में 45 मौतें हो चुकी हैं। 13 अगस्त को 44 पॉजिटिव मिले थे और 66 ठीक हुए थे। इसके बाद 28 अगस्त तक हर दिन पॉजिटिव केस ज्यादा रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After 15 days, 58 new cases were found in a single day, 112 patients recovered


from KAPS Krishna Pandit
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------