![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/31/orig_68_1598830195.jpg)
अवैध शराब तस्करी मामले में (एंटी व्हीकल थैफ्ट) एवीटी स्टाफ ने रविवार को गैस टैंकर चालक बाड़मेर के गांव भुनिया वासी आरोपी किशना राम को अदालत में पेश करके 3 दिन के रिमांड पर हासिल किया है। पुलिस आरोपी चालक को पानीपत ले जाकर मामले से जुड़ी कड़ियां तलाशेगी। आरोपी किशना राम ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया है कि मेरे पड़ोसी गांव में एक युवक रहता है।
उसकी छोटू नामक व्यक्ति से जान पहचान है, जिसके लिए वह काम करता है। इसने ही मुझे छोटू से मिलवाया था। मुझे पानीपत के एक होटल से गैस टैंकर में लोडिड 781 पेटी अंग्रेजी शराब को जोधपुर पहुंचाने के लिए छोटू ने कहा था। इसकी एवज में मुझे 1 लाख 40 हजार रुपये मिलने थे। चालक व शराब से भरे टैंकर पर नजर रखने के लिए शराब माफिया के गुर्गे हर जिले और 100 से 200 किलोमीटर के दायरे में सक्रिय थे। हिसार पहुंचने पर एक व्यक्ति को मुझसे मिलना था जोकि आगे कैसे जाना है, इसकी जानकारी देता। छोटू भी वॉट्सएप काॅलिंग के जरिए संपर्क बनाए था। ऐसे में पुलिस को छोटू की तलाश है। यही बता सकता है कि कौन सा शराब माफिया है जोकि तस्करी कर जोधपुर में शराब की खेप पहुंचा रहा था।
वहीं टैंकर से बरामद शराब की 781 पेटियों को सील कर दिया गया है। शराब की गुणवत्ता जांचने के लिए कुछ सैंपल एक्साइज लैब में भिजवाए हैं। इस मामले में पुलिस प्रशासन ने एक्साइज विभाग को पत्र लिखकर मामले से अवगत करवाया है। बकायदा, विभागीय स्तर पर जांच करने का आग्रह किया है। करीब 30 से 35 लाख कीमत की शराब है, जिसे कानून बेचने पर लाखों रुपये टैक्स भी चुकाना पड़ता। इस एक्साइज टैक्स से बचने के लिए शराब की अवैध तरीके से सप्लाई होने वाली थी। गौरतलब है कि एवीटी स्टाफ ने नाकाबंदी करके भानू चौक पर टैंकर को रुकवाकर चालक पकड़ा था। इस दौरान टैंकर की तलाशी लेने पर उसमें शराब की पेटियां लोडेड मिली थी।
शराब की उत्पादन तिथि 18 जुलाई, 5 और 6 अगस्त
पुलिस को आरोपी टैंकर चालक किशना राम ने बताया कि छोटू ने बोला था कि मिलीभगत करके शराब की खेप राजस्थान पहुंचानी है। मुझे राजस्थान पहुंचकर छोटू को फोन करना था। उसके कहने पर धोखा देने के लिए टैंकर की नंबर प्लेट से छेड़छाड़ की थी। इतना ही नहीं मैकडोवल की 711 और रॉयल चैलेंज की 70 पेटियां हैं। मैकडोवल शराब का एमएफजी युनाइटेड स्प्रिट लिमिटेड एट यूनिट ऑफ ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड समालखा, हरियाणा लिकर प्राइवेट लिमिटेड विलेज जुंडलाना करनाल, रॉयल चैलेंज पर हरियाणा ऑर्गेनिक ए यूनिट ऑफ ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड समालखा है। इनकी पेटियों पर उत्पादन तिथि 18 जुलाई, 5 व 6 अगस्त अंकित है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from KAPS Krishna Pandit
Please do not enter any spam link in the comment box.