साहा में शेरगढ़, उपलाना, गगनहेड़ी व सबगा की सरपंची एससी महिला के लिए आरक्षित
Type Here to Get Search Results !

साहा में शेरगढ़, उपलाना, गगनहेड़ी व सबगा की सरपंची एससी महिला के लिए आरक्षित

साहा खंड की 60 पंचायत चुनावों के लिए अनुसूचित, पिछड़ी जातियों व महिलाओं के लिए आरक्षित पदों के लिए साहा के राजीव गांधी गवर्नमेंट कॉलेज में 22 जुलाई को ड्रॉ निकाला गया था। हालांकि अभी तक आधिकारिक लिस्ट जारी न होने से संशय की स्थिति है। सरकार अब पंचायतों में 50 फीसदी सरपंच पद महिलाओं के लिए आरक्षित करने की तैयारी कर रही है। शायद इसी वजह से लिस्ट जारी नहीं हुई है। भास्कर के पास उपलब्ध लिस्ट के मुताबिक शेरगढ़, उपलाना, गगनहेड़ी व सबगा के सरपंच पद अनुसूचित जाति महिला के लिए रिजर्व किए गए हैं।

ब्लॉक समिति में यह स्थिति

एससी के लिए आरक्षित वार्ड: 8, 10, 13, 14 व 18 }सामान्य श्रेणी की महिला के लिए: वार्ड नंबर 1, 3, 19 व 20 }बीसी के लिए: वार्ड-11

ओपन: 2,6,7,9,15,16,17 व 21

अनुसूचित जाति पुरुष के लिए सरपंच पद: मीठापुर, तलहेड़ी गुजरां, पसियाला, हमीदपुर, पपलौथा, छपरा, फुलेल माजरा, हल्दरी।

महिला के लिए आरक्षित सरपंच पद: साहा, ढकौला, समलेहड़ी, छन्नी, लंडा, ठरवा, रामपुर, अकबरपुर, दुबली, नारायणगढ़ माजरा, लंगर, झाडू माजरा, ठाकुरपुरा, नुर्द, हरयोली व धुराला।

इन गांवों की सरपंची ओपन: महमूदपुर, मलिकपुर, साबांपुर, तेपला, बीहटा, नहौनी, गोला, टमनौली, खेड़ा, काकरकुंडा, टपरियों, गोकुलगढ़, कालपी, नगला जट्टान, हरड़ा, दीनारपुर, केसरी, घसीटपुर, रामगढ़, केसोपुर, पिलखनी, खारू खेड़ा, टोबा, मेहताबगढ़, संभालखा, अल्लापुर, चुडियाला, चुडियाली, जवाहरगढ़, पंजैल, बजीदपुर व खानपुर।

चुडियाला के लिए दोबारा नोटिफिकेशन की सिफारिश

चुडियाला गांव में पंचों के आरक्षण की सूचि अभी फाइनल होने में पेंच फंस गया है। यहां नोटिफिकेशन के अनुसार अनुसूचित जाति के लिए 5 वार्ड आरक्षित होने हैं व एक वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होना है। परंतु वार्डबंदी 2015 के अनुसार अनुसूचित जाति की जनसंख्या वार्ड नंबर 1, 2, 3, 6, 7 में है और वार्ड नंबर 4, 5, 8 में अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग की जनसंख्या शून्य है।

पिछले पंचायत आम चुनाव में वार्ड नंबर 3 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था उसमें अनुसूचित जाति की जनसंख्या प्रतिशत केवल 0.75 है व बीसी की जनसंख्या प्रतिशत 45 के लगभग है। वहीं वार्ड नंबर 8 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था जिसमें पिछड़ा वर्ग की कोई जनसंख्या ही नहीं है, जोकि सही नहीं लगता।

वार्डबंदी 2015 के अनुसार यदि छठे पंचायत चुनाव के लिए अनुसूचित जाति के लिए 5 वार्डों का आरक्षण कर दिया जाए तो पिछड़ा वर्ग के लिए कोई वार्ड नहीं बचता है और यदि नियमानुसार पिछड़े वर्ग के लिए वार्ड नंबर 3 आरक्षित कर दिया जाए तो अनुसूचित जाति के लिए 4 ही वार्ड बचते हैं। इसलिए गांव चुडियाला की वार्डबंदी नोटिफिकेशन में बदलाव की सिफारिश की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साहा | पंचायत चुनाव के लिए आरक्षित पदों के ड्रा निकालते हुए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32Z7StR
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------