कोरोना काल का किराया भी मांग रहे मकान मालिक
Type Here to Get Search Results !

कोरोना काल का किराया भी मांग रहे मकान मालिक



लगातार बढ़ रहे हैं किरायेदारों पर अत्याचार के मामले

मध्यप्रदेश के प्रमुख औद्योगिक नगर मंडीदीप में मकान मालिकों द्वारा मानवता के विरुद्ध जाकर किरायेदारों को प्रताड़ित करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं | कोरोना की राष्ट्रीय आपदा झेल रहे देश में केंद्र और प्रदेश सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए रसूखदार मकान मालिक किरायेदारों के साथ जोर अजमाइश करते दिखाई दे रहे हैं | रोजी रोटी की तलाश में औद्योगिक नगरी में आकर किराये के मकानों में बसे हजारों गरीब परिवार इस पीड़ा को चुपचाप सह रहे हैं तो कई पीड़ित अब मकान मालिक की शिकायत लेकर थाने भी पहुँचनें लगे हैं | यदि जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही ऐसे मामलों में सख्त रवैया नहीं अपनाया जाता है तो श्रमिक बाहुल्य औद्योगिक क्षेत्र में किरायेदारों के हालत बद से बदतर हो जायेंगे |

थाने तक पहुँच रहीं शिकायतें

केस – 1  


शीतल सिटी में किराए के मकान में रहने वाला एक श्रमिक परिवार लाकडाउन के चलते गाँव चला गया | जहाँ दुर्घटना की चपेट में आने से एक परिजन की मृत्यु भी हो गई ग़मों का पहाड़ लिए जब ये लोग वापस मंडीदीप पहुंचे तो मकान मालिक के भाई नें घर आकर अभद्रता करते हुए पूरा किराया एक साथ चुकाने का फरमान जारी कर दिया | इतना ही नहीं सोमवार दोपहर तक पूरा किराया एक साथ नहीं चुका पाने की स्थिति में गुंडागर्दी की ताकत से घर का पूरा सामान जब्त कर किरायेदारों को घर से निकाल फैंकने की धमकी दे डाली | इस मामले में घर के मुखिया जसमन मालवीय नें रविवार को मंडीदीप थाने पहुंचकर मकान मालिक के भाई एमके नांगिया के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है |    

केस – 2


लाकडाउन के चलते संकट में फंस गए किशोर राय का परिवार जब एडवांस किराया जमा नहीं करा पाया था तो विगत 30 अप्रेल को मकान मालिक सुरेश ठाकुर नें अपने बेटे बंटी ठाकुर के साथ मिलकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए घर का सामान निकाल कर सड़क पर फैंक दिया था | वहीँ किशोर राय को पूरे परिवार सहित मकान से निकाल बाहर किया था | आरोपी मकान मालिक एवं उसके बेटे बंटी के विरुद्ध मंडीदीप थाने में प्रकरण पंजीबद्ध है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------