बहादुरगढ़ में अगले सात दिन तक मानसून की गति धीमी रहने की संभावना के बाद भी हल्की बरसात होगी। इससे गर्मी में कुछ राहत मिलेगी, लेकिन उमस भरा वातावरण कम नहीं होगा। शनिवार शाम तेज आंधी चली, जिससे हल्की बरसात की संभावना बनी रही। इसी तरह अगले 7 दिन में भी के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही बीच-बीच में तेज हवा भी चल सकती है, लेकिन फिलहाल झमाझम बारिश के आसार नहीं दिख रहे। बहादुरगढ़ में मानसून के आगमन की अधिकारिक घोषणा हो चुकी है, लेकिन अच्छी बरसात को लेकर बहादुरगढ़ के लोगों को अभी इंतजार है। यहां ज्यादातर हिस्सों में शनिवार को दिन में दोपहर तक तेज धूप खिली रही। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तीखी हो गई। हालांकि, दोपहर बाद मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला, पर बरसात नहीं हुई। हां मौसम में नमी का स्तर भी काफी ज्यादा रहा। तापमान सामान्य से नीचे बना है।
शनिवार का अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। यहां नमी का स्तर 56 से 94 फीसदी तक रहा। अब अगले सात दिन तक भारी बरसात की संभावना बेहद कम है, लेकिन हल्की बरसात का क्रम बना रहेगा। बीच-बीच में तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा चलने का भी अनुमान है। वहीं, मौसम में हो रहे बदलावों के चलते बहादुरगढ़ अौद्योगिक क्षेत्र की हवा साफ-सुथरी बनी है। शनिवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 105 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिन के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास बना रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g5M7M2
Please do not enter any spam link in the comment box.