ट्रक चालक और उसके साथियों ने लिफ्ट देने के बहाने लुधियाना के युवक-युवती के अपहरण का प्रयास किया। पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते युवती को गांव बुपनिया क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। बादली पुलिस ने पंजाब के लुधियाना निवासी पवन की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बादली थाना प्रबंधक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि लुधियाना निवासी पवन अपनी महिला मित्र के साथ लुधियाना बस अड्डे से ट्रक में बैठ अपने दादा-दादी से मिलने अलीगढ़ यूपी के लिए चला था। ट्रक वाले ने दोनों को करनाल में उतार दिया। इसके बाद वे दूसरे ट्रक में बैठकर दिल्ली बाॅर्डर नरेला आ गए। जहां एक ढाबे के सामने कैंटर चालक ने उनसे पूछा कि आपको कहां जाना है। तब दोनों ने अलीगढ़ जाने की बात कही। थाना प्रबंधक ने पवन से हवाले से बताया कि कैंटर में चालक सहित दो युवक बैठे थे।
कैंटर चालक ने कहा कि वे अमेजन कंपनी के सरकारी आदमी हैं। इसलिए घबराने की कोई बात नहीं। आप दोनों हमारे साथ चलो। वे दोनों कैंटर में बैठ गए। तीन-चार किलोमीटर चलने के बाद कैंटर में बैठे युवकों ने शराब पीनी शुरू कर दी। इन दोनों को पीछे केबिन में बंद कर दिया। उन्होंने कैंटर रुकवाने के लिए काफी शोर मचाया, लेकिन नहीं रोका। चालक ने कैंटर देर रात गांव जरदकपुर से बुपनिया के खेतों के पास रोका। तब चालक व उसके सहयोगी ने बदनियती से दोनों को पकड़ अपहरण करने का प्रयास किया। तभी दोनों अपने को किसी तरह छुड़कर अलग-अलग दिशा में अंधेरे में भाग लिए। इसके बाद पवन पुलिस के पास पहुंचा। थाना प्रबंधक ने बताया कि युवती को गांव बुपनिया से बरामद कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Zh4Ey9
Please do not enter any spam link in the comment box.