असंध-करनाल मार्ग स्थित गांव जय सिंहपुर का जोहड़ ओवरफ्लो होने और सड़क निर्माण के दौरान नाला बंद होने के चलते गलियों के बाद अब पानी मुख्य मार्ग पर जमा हो गया। निर्माणाधीन सड़क में गहरे गड्ढे होने और गड्ढों में पानी जमा होने के कारण आने जाने वाहन चालक परेशान है। करीब एक साल से निर्माणाधीन सड़क का निर्माण में देरी होने से वाहनों के पट्टे और कमानी भी टूट रही है, लेकिन इसकी तरफ न तो सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार ध्यान दे रहे हैं और न ही प्रशासन का कोई भी अधिकारी इस बारे में बोलने काे तैयार नहीं है।
ग्रामीण सतबीर सिंधड, रमेश कुमार, सेवा राम, बलजोर, सुनील सिंधड़, महेंद्र, छत्रपाल, सुक्रमपाल, वीरेंद्र सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई है, लेकिन इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि छह माह से नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे आने वाली दुर्गंध से लोग परेशान हैं। इस मार्ग से दोपहिया वाहन चालक व बुजुर्ग नाले के पानी में अक्सर फिसलकर गिरने से चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस बारे सड़क निर्माण कर रही कंपनी गावड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेंद्र गावड़ ने कहा कि यहां निर्माण के लिए समतल करने का काम शुरू हो गया है। जल्द यहां निर्माण कार्य चालू हो जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BAy2Y5

Please do not enter any spam link in the comment box.