सन राइज स्कूल में मंगलवार को निजी स्कूल संचालकों की ऑनलाइन बैठक हुई। इसमें निजी स्कूल संचालकों ने फैसला लिया कि जो अभिभावक बार-बार कहने व नोटिस देने के बाद भी फीस जमा नहीं कर रहे हैं, उनके बच्चों के नाम स्कूल से काट दिए जाएंगे। बैठक में पूरे जिले से तकरीबन 100 स्कूल संचालक शामिल हुए।
स्कूल संचालकों ने बताया कि फीस जमा न होने के कारण वे अपने अध्यापक का वेतन नहीं दे पा रहे हैं। स्कूल बंद होने के कगार पर आ चुके हैं। अब स्कूल संचालकों ने यह निर्णय लिया कि जुलाई माह से ऑनलाइन कक्षा उन्हीं विद्यार्थियों को दी जाएगी जिनकी फीस जमा होगी। जिनकी फीस जमा नहीं होगी उन विद्यार्थियों का नाम काटा जाएगा। दूसरा विद्यालय उस विधार्थी को तभी दाखिला देगा जब वह पिछले स्कूल से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेकर आएगा।
स्कूल संगठन के प्रधान जगबीर चाहर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते आज स्कूल की स्थिति बद से बदतर हो गई है। सरकार भी उनकी कोई सहायता नहीं कर रही। बैठक के बाद स्कूल प्रतिनिधिमंडल खंड शिक्षा अधिकारी से मिला। साथ ही अपनी समस्याओं से अवगत कराया। खंड शिक्षा अधिकारी ने इस पर अपना सकारात्मक रुख दिखाया। इस मौके पर जगबीर चाहर, रणधीर यादव, अनिल गुलिया, सुदर्शन पूनिया, रमेश जांगड़ा, राकेश चावला, लीलावती कश्यप, दीपक कश्यप, सुभाष, बलजीत, सुखबीर, नरेश, रमेश सैनी, रोहतास, अजय इतियादी स्कूल संचालक मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eOUb3M
Please do not enter any spam link in the comment box.