नगर निगम ने पेयजल व सीवर के बिलों की वसूली के लिए शहर में उपभोक्ताओं को बिल भेजना शुरू कर दिया है। शुरुआत में छह हजार उपभोक्ताओं को बिल जारी किए गए हैं, जिनसे तकरीबन 30 लाख रुपए बिल की वसूली की जाएगी। बिल भुगतान के लिए नगर निगम ने विंडो ओपन कर दी है। उपभोक्ता भी अपने बिलों के भुगतान के लिए विंडो पर पहुंचने लगे हैं। वहीं दो माह से रुके पड़े नए कनेक्शन देने के कार्य को भी नगर निगम ने शुरू कर दिया है।
शहर में पेयजल व सीवर के 40 हजार कनेक्शन हैं। पिछले दो माह में कोविड-19 के चलते बिल भेजने में देरी हुई है। लेकिन अब प्रदेश में अनलॉक होने पर नगर निगम ने सीवर व पेयजल बिलों की वसूली के लिए शहर के उपभोक्ताओं को बिल भेजना शुरू कर दिया है। इसी शृंखला में शहर में बिल सर्कुलेट करना शुरू कर दिया है।
इन कॉलोनियों में भेजे बिल : नगर निगम की ओर से आरके पुरम, शिव कॉलोनी, कर्ण विहार, मोती नगर, श्याम नगर, सदर बाजार और पुराना शहर में तकरीबन 6000 उपभोक्ताओं को बिल भेजे हैं। इन उपभोक्ताओं से लगभग 30 लाख रुपए की राशि बिल के रुप में हासिल करनी होगी ।
जनवरी से अब तक जमा हुए 2.22 करोड़ रुपए
नगर निगम ने जनवरी से अब तक पेयजल सीवर बिल के तौर पर 2.22 करोड़ रुपए की राशि जमा हो चुकी है । अब बकाया बिलों की वसूली के लिए नगर निगम ने उपभोक्ताओं को बिल भेजना शुरु कर दिया है ।
काटे जाएंगे अवैध कनेक्शन
नगर निगम शहर में चल रहे अवैध कनेक्शनों को काटने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। शहर में तकरीबन 10 हजार अवैध कनेक्शन चल रहे हैं। जिनकी वजह से निगम को हजारों रुपए बिल का नुकसान हो रहा है।
पेयजल व सीवर के बिल वसूली के लिए उपभोक्ताओं को बिल भेजना शुरू कर दिया है। तकरीबन 6000 उपभोक्ताओं को बिल भेजे गए हैं। जल्द अन्य शेष उपभोक्ताओं को बिल जारी किए जाएंगे।
रणबीर सिंह, एसडीओ नगर निगम, करनाल।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3h1eUma

Please do not enter any spam link in the comment box.