मंगलवार देर रात एनआरसीई लैब से राहत की खबर आई। 361 रिपोर्ट निगेटिव आई है। सिर्फ की एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 32 की रिपोर्ट अंडर प्रोसेस है। कोरोना पॉजिटिव रोगियों की रफ्तार के साथ शहर से लेकर गांव तक कंटेनमेंट व बफर जोन की संख्या बढ़ी है।
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों के संपर्क वाले लोगों सहित रेंडम सैंपलिंग पर फोकस किया है। वहीं, सजग-सतर्क नागरिक खुद स्वास्थ्य जांच व सैंपलिंग के लिए पहुंच रहे हैं। सोमवार को जिले में 7 कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आए थे। इनमें महिला थाना की एएसआई व एसआई भी संक्रमित मिले थे। इसे मद्देनजर देखते हुए मंगलवार को महिला थाना के करीब 25 मुलाजिमों ने सिविल अस्पताल पहुंचकर अपनी स्वास्थ्य जांच व सैंपलिंग करवाई।
वहीं फ्लू क्लीनिक में शाम सात बजे तक 219 सैंपल लिए। दूसरी तरफ अनलॉक वन में हिसार रेलवे स्टेशन से गोरखधाम एक्सप्रेस रवाना हुई। इससे पूर्व डॉ. रवि चौहान, एलटी दिनेश, ईएमटी कुलदीप ने 31 यात्रियों की स्वास्थ्य जांच करके सैंपल लिए। पैथोलॉजिस्ट डॉ. मनीष पचार, एलटी सत्यवान की टीम ने जीजेयू, एचएयू, होटल मून व होटल स्काई इन में क्वारेंटाइन 17 लोगों और 2 विदेशियों के सैंपल लिए।
अग्रोहा के कॉविड हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या हुई 100
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Atx2o9
Please do not enter any spam link in the comment box.