
लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस के बीच गुरुवार को भी तीन केस पॉजिटिव मिले हैं। एक युवक पूंडरी, दूसरा पबनावा में व तीसरा युवक सेफ हाउस कैथल में पॉजिटिव मिला है। प्रेम विवाह रचाने के बाद चंदाना गेट कैथल निवासी युवक अपनी पत्नी के साथ सेफ हाउस में रह रहा था जहां तीन अन्य प्रेमी जोड़े भी थे। सेफ हाउस से कोरोना के सैंपल लिए गए तो चंदाना गेट निवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एहतियात के तौर पर युवक की पत्नी व वहां रह रहे प्रेमी जोड़ों को आइसोलेट कर दिया है।
वहां ड्यूटी देने वाले सुरक्षाकर्मियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिन पहले फतेहाबाद से आया था। दूसरी तरफ पबनावा में पॉजिटिव मिला युवक पुणे से व पूंडरी में पॉजिटिव मिला युवक चेन्नई से लौटे थे। तीन नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 33 पहुंच गई। इनमें छह मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 27 मरीज एक्टिव हैं।
पूंडरी की फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय युवक चेन्नई में इनकम टैक्स कार्यालय में नौकरी करता है जो 18 मई को दिल्ली पहुंचा। वहां से निजी गाड़ी में अपने घर आया। घर पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग ने स्क्रीनिंग की तो युवक ठीक मिला, 20 मई को लिए गए सैंपल की रिपोर्ट भी निगेटिव आई। रिपोर्ट आने के बाद युवक आश्वस्त था कि वह ठीक है, इसलिए घूमता रहा। 10 दिन पहले रतिया से अपनी बहन व दो बच्चों को लेकर आया। चार दिन पहले सिसरल से पत्नी भी लेकर आया।
युवक 16 दिन की छुट्टी लेकर आया था। वापस जाने से पहले उसे खांसी की शिकायत हुई तो पूंडरी के एक निजी अस्पताल से दवाई ली, उसके बाद कैथल सिविल अस्पताल में कोविड-19 टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर युवक के खिलाफ बीमारी को छुपाने व फैलाने को लेकर मामला भी दर्ज किया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने युवक के पिता, मां, पत्नी, बहन व बहन के दो बच्चों, ताऊ, ताई, दो चचेरे भाई, भाभी व दो बच्चों को आइसोलेट किया है। पूरे मोहल्ले को सील करके पुलिस पहरा लगा दिया। पुलिस की ड्यूटी लगा दी है।
गांव पबनावा की बाजीगर बस्ती निवासी 26 वर्षीय युवक एक जून को महाराष्ट्र के पुणे से फ्लाइट में दिल्ली आया था। वहां से युवक एक कार में सवार होकर अपने गांव पबनावा पहुंचा। 2 जून को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके सैंपल भेजे जिसकी गुरुवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पॉजिटिव पाए गए युवक व उसके परिवार के 7 अन्य सदस्यों जिसमें युवक की मां (55), दो भाई, दो भाभी व दो बच्चों को आइसोलेट किया है। मौके पर पहुंचे ढांड थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक की गली को सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबंधित कर दिया गया है और आवागमन पर रोक लगा दी गई है। कानूनगो हेमंत शर्मा ने बताया कि बाजीगर बस्ती को ग्राम पंचायत के सहयोग से सेनिटाइज करवा दिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gUAtF0
Please do not enter any spam link in the comment box.