मानवता की मिसाल बने नारायण
गरीब बालिका का विवाह कराकर दिया 51 हजार का दहेज़
पूरे नगर में प्रशंसा पा रही समाजसेवी नारायण की यह अनूठी पहल
मंडीदीप : औद्योगिक नगरी में अभावों के चलते कोई खुशियों को न तरसे बस इसी भावना के चलते नगर के थोक सब्जी व्यवसायी नारायण साहू नें गुरुवार को एक नई मिसाल पेश की | उन्होंने न सिर्फ सतलापुर निवासी रानी साहू के विवाह की पूरी व्यवस्था की अपितु विवाहित जोड़े को शगुन में जेवरों के साथ ही नई गृहस्थी बसाने के लिए गैस चूल्हा, टंकी, गोदरेज अलमारी, कूलर, बर्तन और कपड़े आदि परिवार के उपयोग की सभी आवश्यक सामग्रियां भी अपनी तरफ से दान में दीं |
गुल्लक में जमा करते हैं पैसे
माँ बीजासन के उपासक नरायण साहू का कहना है कि उन्होंने बीजासन मैया के आसरे से अपने जीवनकाल में इक्कावन गरीब, बेसहारा या अनाथ बालिकाओं का घर बसाने का संकल्प लिया है | उन्होंने बताया कि इस संकल्प की पूर्ती के लिए अपने घर में ही माता के दरबार में एक गुल्लक रखी हुई है, जिसमें अपनी प्रतिदिन की कमाई से कुछ पैसे बिना गिने ही डाल देते हैं | वे बताते हैं कि इसी गुल्लक के सहारे वे पहले भी एक अनाथ बालिका का विवाह संपन्न करा चुके हैं और इसी माह में दो और कन्याओं का विवाह कराने वाले हैं | अनाथ गरीब या बेसहारा लोगों के प्रति सद्भावना की इस पहल के चलते पूरे नगर में नारायण साहू की प्रशंसा की जा रही है |
कुल पांच बहनें और एक छोटा भाई है रानी का
नवविवाहिता रानी की विधवा माँ मीना साहू नें बताया कि उनकी पांच बेटियां हैं और इन सबसे छोटा एक बेटा है वे बताती हैं कि रानी के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं | अपने पति के निधन के बाद वे परिवार के लालन पालन के लिए सब्जी का ठेला लगाती हैं | गरीबी के चलते बेटी के विवाह को लेकर मीना खासी परेशान थीं | पर अब समाजसेवी नारायण साहू के द्वारा अपनी बेटी के विवाह में मिली मदद से मीना बहुत उत्साहित हैं और बहुत आभार व्यक्त कर रही हैं |
Please do not enter any spam link in the comment box.