महिला उद्यमियों को रोजगार उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना लागू
रायसेन में महिलाओं को अब तक 10 हजार मास्क निर्माण का मिला आर्डर
रायसेन- कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश के नागरिकों को कम कीमत पर मार्क्स उपलब्ध कराने एवं महिला उद्यमियों के रोजगार के अवसर में वृद्धि करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना लागू की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा योजना के संबंध में प्रदेशभर की महिलाओं के साथ-साथ रायसेन नगरीय क्षेत्र की श्रीमती कविता मीना, रीना रैकवार, ब्रंदा अहिरवार से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की गई। सिटी मिशन मैनेजर रानी तिवारी द्वारा नगर एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं का पंजीयन कराया गया। अभी तक 50 महिलाओं को मुख्यमंत्री जीवन शक्ति योजना में पंजीयन के उपरांत मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम स 10 हजार मार्क्स का वर्क आर्डर प्राप्त हुआ है जिसमें से महिलाओं द्वारा अभी तक 2800 मास्क बनाए जा चुके हैं। सिटी मिशन मैनेजर श्रीमती रानी तिवारी द्वारा कलेक्टर कार्यालय को 1000 मास्क सौंपे जा चुके हैं। मार्क्स बनाने से प्रत्येक हितग्राही को 2200 रुपए प्राप्त होंगे। स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को अभी तक 8800 रूपए का भुगतान किया जा चुका है। विभागों द्वारा भी नगरपालिका से मास्क क्रय किए जा सकते हैं। योजना के तहत मास्क बनाने के लिए इच्छुक महिलाएं मो.न. 9340802090 पर सम्पर्क कर सकती हैं।
पी
Please do not enter any spam link in the comment box.