लुपिन फाउंडेशन ने मजदूरों को घर.घर राशन किट बांटकर मनाया मजदूर दिवस पर 
Type Here to Get Search Results !

लुपिन फाउंडेशन ने मजदूरों को घर.घर राशन किट बांटकर मनाया मजदूर दिवस पर 

समाजिक सरोकार 

अपना सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए कृत संकल्पित है लुपिनः केसी शर्मा



जरूरी खाद्य सामान पाकर खिले मजदूरों के चेहरे 
मंडीदीप- आपातकाल हो या सामान्य परिस्थितियां हमने सदैव ही अपने उत्तरदायित्वों को प्रथम कर्तव्य मानकर निभाया है। हम अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति कृत संकल्पित हैं। वर्तमान कोरोनाकाल में भी हमने अपने आपको जोखिम में डालकर सेवाधर्म निभा रहे स्वास्थ्यकर्मियों सफाईकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों और मीडियाकर्मियों के लिए हर संभव सहायता करने का प्रयास किया है। यह कहना है औद्योगिक नगर में संचालित दवा बनाने वाली कंपनी के लुपिन लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट केसी शर्मा का। उन्होंने आगे कहा कि सामान्य मानवों तथा मजदूरों के बेहतरी के लिए भी लुपिन फाउंडेशन निरंतर सक्रिय है। इसी क्रम में आज हम मजदूरों के लिए राशन किट वितरित कर रहे हैं।
 200 परिवारों तक पहंचाए राशन किट-
 लुपिन फाउंडेशन द्वारा मजदूर दिवस पर नगर के मजदूर परिवारों को राशन किट बांटकर अपना सामजिक दायित्व निभाया। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट केसी शर्मा एवं वरिष्ठ प्रबंधक अनिल वर्गीस के मार्गदर्शन में लुपिन फाउंडेशन के प्रमुख अनिल गुप्ता और सुशील डोंगशेनवार द्वारा नगर के अनेक क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों की तलाश की और फिर उनके घरों पर जाकर उन्हें मजदूरों को राशन किट उपलब्ध कराई। कंपनी की किरन चौधरी ने बताया कि दी जाने वाली किट में आटा,चावल,दाल,तेल,शकर के साथ ही अन्य हैं दैनिक उपयोगी वस्तुओं का समावेश गया है। कंपनी द्वारा वार्ड. 23,वार्ड. 09 एवं वार्ड. 06 के साथ ही नगर व रोड पर भटकते पाए गए समरधा क्षेत्र सहित लगभग 200 परिवारों को राशन किट प्रदान किये गए। 
          इस सेवा कार्य में कंपनी प्रतिनिधियों के साथ लगातार समाजसेवीयों व पत्रकारों का सहयोग मिल रहा हैं। किट वितरण में भोजेश्वर मिडिया संघ के कल्याणमल जैन,अनिल भवरे, राजेश शर्मा,अजय आहूजा, कथक जैन, मैना जैन,राजेश भवरे, अशोक ढोके सहित आदि नगरजन सम्मलित हुए। 


 मजदूरों ने जताया आभार -


लाकडाउन के चलते मजदूर घरों में बैठे हैं ऐसे में उनके सामने अनेक संकट पैदा हो गए हैं। हजारों परिवार तो ऐसे हैं जिनके सामने पेट भरना भी बड़ी चुनौती बन गई है। ये लोग पूरे शहर में जगह जगह भोजन के पैकेट पाने को भटकते हैं फिर भी भरपेट भोजन की गारंटी नहीं होती। ऐसे संकट में फंसे मजदूरों को लुपिन फाउंडेशन द्वारा लगातार उपलब्ध कराये जा रहे राशन किट उनके लिए वरदान साबित हो रही हैं। लाकडाउन की परिस्थितियों में कंपनी की इस पहल को खूब सराहा जा रहा है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------