विकास की परिभाषा
Type Here to Get Search Results !

 विकास की परिभाषा

                                          विकास की परिभाषा


हम सबसमाज विकास के लिए कृतसंकल्पित है। लकिन विकास की परिभाषा सबके लिए अलग होने से हम उन्नति या विकास से कोसों दूर हैं कारण अदूरदर्शिता,अकुशलता, स्पस्ट लक्ष्य,लगन न होना,रणनीति का अभाव कुछ भी हो सकता है। लकिन यह सत्य है कि बिना स्पष्ट उद्देश्य,सुनिश्चित लक्ष्य, और उसे पाने के लिए व्यापक उचित रणनीति के सफलता में संदेह है। यदि हमारा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ समाज उत्थान के लिए है तो हमें नित नवीन उर्जा की आवश्यकता होगी। यह उर्जा निरंतर विभिन्न कार्यकृमों से आती है। इस दृष्टि से समाज मे कार्यकम होते रहना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ताओ को संगठन में काम करने के लिए प्रेरणा आवश्यक है प्रेरणा एक ऐसी ताकत है जो व्यक्ति या समाजकी सोच में बदलाव लाकर व्यवस्था परिवर्तन कर सकती है। हमारा कर्तव्य है कि हम एसे लागों को आगे लाऐ जो स्वप्रेरित हों और समाज के लिए प्रेरक का कार्य कर सके। 


कतिया गौरव के माध्म से आगामी कार्यकमों कछ इसी तरह तय किए गए है जिनसे समाज के प्रत्येक वर्ग से संवाद हो सके। समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए समाज विकास की अवधारणा तय करना ठीक उसी प्रकार निरर्थक है जिस प्रकार नदी किनारे बैठे व्यक्ति को जबरन पार उतारना जवकि उसे उस पार जाना ही नही है। सभी को यह चिंता रहती है कि समाज को कैसे सगठित किया जाए। समाज को संगठित करने में सम्मेलन,बैठकों विचार,मंथन ,शिविरों.कार्ययालाओं आदि की आज अत्यधिक आवश्यकता है।


हमें कोई गमराह न करसके.इतना हममें विवेक हो। कोई हम परदबाव न डाल सके.इतना हममें आत्मबल हो। हम अपनी कति को प्रमाणिक बाना सकें,इतना हममें आत्मविस्वास हो। हम अन्याय के विरूद्ध लड़सके,इतना शौर्य हो।हम अपने आदर्शमय पथ पर अडिग होकर समुन्नत हो सकें,एसी हमारी साधना हो। पलायन नहीं संर्घष,बझदिली नहींसाहस,अकर्मण्यता नहीं परिभाषा है। इन्ही शब्दों के साथ...


 


-अनिल भवरे 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------