राष्ट्रीय आपदा की घड़ी में यथासंभव मदद को तत्पर है लुपिन : केसी शर्मा
Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय आपदा की घड़ी में यथासंभव मदद को तत्पर है लुपिन : केसी शर्मा

सहायता । स्वास्थ्य विभाग के अनुरोध पर लुपिन ने दी चार अत्याधुनिक एक्सट्रैक्टर मशीनें


राष्ट्रीय आपदा की घड़ी में यथासंभव मदद को तत्पर है लुपिन : केसी शर्मा


 


" ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में मशीन से जांच शुरू "


जबलपुर, रतलाम के मेडिकल कालेजों और भोपाल एम्स में भी जल्द शुरू होगा उपयोग,


मंडीदीप-औद्योगिक नगर में स्थित दवा निर्माता कंपनी लुपिन लिमिटेड में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना अहम योगदान देते हुए प्रदेश के चार मेडिकल कालेजों को कोरोना समेत कई बीमारियों की जांच के उपयोग में आने वाली चार अत्याधुनिक एक्सट्रैक्टर मशीनें उपलब्ध कराई हैं। इन मशीनों के उपयोग से प्रदेश के महत्वपूर्ण मेडिकल संस्थानों में अधिक से अधिक सैंपलों की जांच करने में मदद मिलेगी। मशीनों के प्राप्त होने पर मेडिकल कॉलेजों एवं एम्स जैसे संस्थानों के प्रमुख डॉक्टर वैभव मिश्रा, डॉक्टर दीक्षित एवं डॉ प्रदीप बर्डे आदि के द्वारा लुपिन कंपनी की सराहना की गई। कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक अनिल वर्गीस ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग की मांग पर कंपनी के कार्पोरेट डायरेक्टर आरके गुप्ता के निर्देशन एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष केसी शर्मा के मार्गदर्शन में प्रबंधन द्वारा जन स्वास्थ्य के मद्देनजर कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ पूरी तत्परता से सहयोग का संकल्प व्यक्त करते हुए तत्काल निर्णय लिया और मात्र तीन दिनों में कोरोना की जांच में उपयोगी चार अत्याधुनिक एक्सट्रैक्टर मशीनें उपलब्ध कराई, जो कोरोना समेत अन्य कई बीमारियों की जांच के उपयोग में आयेंगी। यह मशीनें मेडिकल कॉलेज जबलपुर, रतलाम, ग्वालियर और एम्स भोपाल को प्रदान कराई गई हैं। श्री वर्गीस ने बताया कि मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में मशीन को इंस्टाल करके जांच भी शुरू कर दी गई है।


सभी मोर्चों पर सक्रिय है लुपिन 


श्री वर्गीस ने बताया कि कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केसी शर्मा के मार्गदर्शन में स्थानीय प्रशासन, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, सीएमओ, नगरपालिका प्रशासन, महिला बाल विकास विभाग के कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को मास्क आदि सामग्री का वितरण किया जा रहा है। जो कि महामारी के खिलाफ कार्य करने वालों को सुरक्षा प्रदान करती है। इसके साथ ही केसी शर्मा के आदेशानुसार गरीब विकलांग एवं बेसहारा लोगों को राशन किट की व्यवस्था भी कराई जा रही हैं। लुपिन इस कठिन परिस्थिति में मानवता और देश की सहायता के लिए यथासंभव हर प्रयास के लिए तत्पर है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------