रायसेन जिले में 16058 लोग होम कोरेंटाईन
Type Here to Get Search Results !

रायसेन जिले में 16058 लोग होम कोरेंटाईन

रायसेन जिले में 16058 लोग होम कोरेंटाईन


जिले में 25622 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई,

जिला अस्पताल से 57 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे गए
लॉकडाउन के उल्लंघन पर बेगमगंज में 06 लोगों पर प्रकरण दर्ज
 
रायसेन- रायसेन जिले में अभी तक नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के सात पॉजीटिव मरीज मिले हैं। इनमें से तीन मरीजों को कोविड केयर सेंटर रायसेन में रखा गया है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, सीईओ जिला पंचायत अवि प्रसाद तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए के शर्मा से प्राप्त जानकारी रायसेन नगर के कंटेनमेंट एरिया में पांच दलों द्वारा 531 घरों का भ्रमण कर 2655 लोगों की जानकारी एकत्रित की गई, जिनमें दो संदिग्ध व्यक्ति मिले हैं।
  जिला चिकित्सालय से 17 अप्रैल को 57 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे गए हैं। जिले में अभी तक 25622 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है तथा 16058 लोगों को होम कोरेंटाइन किया गया है। जिले में सर्दी-खांसी के कुल मरीजों की संख्या 8843 है। इनमें 57 लोगों को हॉस्पिटल आइसोलेशन में रखा गया है। जिले से अभी तक कुल 258 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से जिले के सात तथा जिले से बाहर एक मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। इसी प्रकार 145 सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव है तथा 103 सेम्पल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। तीन सेम्पल रिजेक्ट हो गए हैं। जिले के विभिन्न संस्थागत कोरेंटाइन सेंटर में 286 संदिग्ध व्यक्तियों को रखा गया है। होम कोरेंटाइन में रखे गये व्यक्तियों एवं आम जनता के स्वास्थ्य संबंधी सलाह के लिए जिला चिकित्सालय रायसेन में टेलिमेडिसिन हेतु मोबाईल/व्हाट्सएप नम्बर 8223991808, 8224041801 जारी किया गया है। इन नम्बरों पर स्वास्थ्य संबंधी समस्या का चिकित्सकीय उपचार दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने बताया कि जिले में 17 अप्रैल को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 06 लोगों के विरूद्ध धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी प्रकार मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 53 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 22750 रूपए की चालानी कार्यवाही की गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------