कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन की खबर का स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया खंडन
रायसेन,- देश में कोरोना संक्रमण का कम्युनिटी ट्रांसमिशन दौर शुरू होने की बात का स्वास्थ्य मंत्रालय ने खंडन किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने स्पष्ट किया है, कि इस वक्त भारत कोरोना संक्रमण के लोकल ट्रांसमिशन दौर में है। उन्होंने कहा कि इस वक्त आलम यह है कि हम अगर किसी भी सरकारी डॉक्युमेंट में कम्युनिटी शब्द लिखते हैं तो लोग उसका दूसरा अर्थ निकाल ले रहे हैं। हमने लिमिटेड कॉन्टेस्ट में एक जगह कम्युनिटी शब्द का प्रयोग किया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जो भी परिणाम हासिल किए गए हैं, वे शून्य हो सकते हैं, अगर दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया। गृह मंत्रालय ने कहा कि हमें लापरवाही की स्थिति से बचना है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि राज्य सरकारों के साथ मिलकर लॉकडाउन पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि सभी राज्यों में लॉकडाउन का पालन हो रहा है। जरूरी सामानों की आपूर्ति संतोषजनक है। जहां भी समस्या आ रही है, उसे कंट्रोल रूम के जरिए दूर किया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया गया है। सरकार ने लोगों से इसका कड़ाई से पालन करने को कहा है, ताकि यह भयानक स्तर पर न पहुंचे। बीमारी से बचने का सबसे कारगर तरीका सोशल डिस्टेंसिंग है, जिसका पालन कर इससे बचा जा सकता है।
कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन की खबर का स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया खंडन
मंगलवार, मार्च 31, 2020
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.