कलेक्टर ने ओला प्रभावित गांवों में फसलों को हुए नुकसान का लिया जायजा
रायसेन- बेगमगंज अनुभाग के अनेक गांवों में गत रात्रि में हुई ओलावृष्टि से गेहूॅ, चना, सरसों तथा मसूर फसलों को नुकसान की जानकारी मिलने पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने प्रभावित गांवों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उनके साथ एसडीएम श्संजय उपाध्याय, तहसीलदार निकिता तिवारी, नायब तहसीलदार सुश्री सपना झिलोरिया तथा अवधेश, जनपद सीईओ शैलेष पाण्डे एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री भार्गव ने ग्राम वीरपुर, पाड़ाझिर, बिजोरा, तुलसीपार, केसलोन, उदका, उदका-टोला, बेरखेड़ी राजाराम तथा सुल्तानगंज सहित अनेक गांवों में पहुंचकर खेतों में ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से भी चर्चा करते हुए नुकसान की जानकारी ली। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि उनके द्वारा जिन ग्रामों का भ्रमण किया गया हैं, वहां ओलावृष्टि से फसलों को 75 से 80 प्रतिशत नुकसान का अनुमान है। इसमें बिजोरा तथा जागीर में लगभग 90 फसल क्षति का अनुमान है। उन्होंने राजस्व अमले से प्राप्त अनुमान के आधार पर बताया कि अनुभाग के 80 गांवों में ओलावृष्टि हुई हैं। जिनमें 35 से 40 गांवों में 60 से 70 प्रतिशत फसल क्षति तथा शेष गांवों में 33 से 50 प्रतिशत फसल क्षति का अनुमान है। उन्होंने राजस्व एवं कृषि अमले को शीघ्र सर्वे कर नुकसान का आकलन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं ताकि शीघ्र आगामी कार्यवाही की जा सके।
ओलावृष्टि से बेगमगंज अनुभाग के 80 गांवों में फसलों को हुआ है नुकसान
शुक्रवार, मार्च 20, 2020
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.