जिले में कुल 3501 व्यक्ति होम क्वारेंटाईन
कोविद-19 संक्रमण से बचाव हेतु नागरिकों को किया जा रहा है जागरूक
रायसेन-जिले में नोवेल कोरोना वायरस कोविद-19 संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। जिले के सभी अनुभागों में रैपिड रिस्पांस टीम गठित की गई हैं, जिनके द्वारा अन्य जिलों तथा प्रदेशों से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। साथ ही नागरिकों को कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण तथा उससे बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने तथा बाहर से आने वाले श्रमिक परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसके साथ ही अन्य जिलों एवं प्रदेशों के श्रमिक, जो अपने गृहनगर जाना चाहते हैं उनके लिए वाहन एवं भोजन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके शर्मा ने जानकारी दी कि जिले में कुल 3501 यात्रियों को होम कोरेन्टाईन किया गया है। इसमें विकासखण्ड सांची के 80, गैरतगंज के 429, बेगमगंज के 906, सिलवानी के 652, उदयपुरा के 142, बरेली के 500 तथा औबेदुल्लागंज के 792 यात्री शामिल हैं। जिले से कुल 10 व्यक्तियों के सैम्पल एम्स अस्पताल भोपाल भेजे गए थे, जिसमें सभी 10 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।
जिले में कुल 3501 व्यक्ति होम क्वारेंटाईन
रविवार, मार्च 29, 2020
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.