कतिया गौरव फाग उत्सव मनेगा 14 मार्च को
Type Here to Get Search Results !

कतिया गौरव फाग उत्सव मनेगा 14 मार्च को

कतिया गौरव फाग उत्सव मनेगा 14 मार्च को
 कतिया समाज की टीम गांव-गांव दे रही न्योता,
 नई पीढ़ी को जानकारी देने समाज कर रहा फाग गीतों का संकलन
समाज की टीम गांव-गांव दे रही न्योता 
हरदा- हर साल की तरह इस बार भी कतिया गौरव टीम द्वारा बसंत पंचमी पर शहर में फाग उत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर टीम के पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा गांव-गांव जाकर समाज के लोगों और फाग गायक मंडलियों द्वारा संपर्क कर न्योता दिया जा रहा है। संगठन के कार्यकर्ता फाग गीतों का भी संकलन कर रहे है। जिसे किताब के रूप में तैयार कर प्रकाशित किया जाएगा। इससे आने वाली पीढ़ी को फाग गीतों की जानकारी मिल सकेगी।
आयोजन की जानकारी देते हुए अनिल भवरे ने बताया कि आयोजन को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को जोशी कॉलोनी में बैठक हुई। इस बार फाग उत्सव 14 मार्च को मनाया जाएगा। इसमें जिले के सभी फाग गायकों को आने का न्योता दिया जा रहा है। रात को आयोजन होगा। सुबह समापन पर फूलों से फाग खेला जाएगा। आयोजन में प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता हुकुम बिल्लौरे ने बताया कि टीम हर गांव में जा रही है। फाग गायकों व वरिष्ठजनों से फाग गीतों के बोल व पूरी जानकारी एकत्रित की जा रही है। अब आधुनिक दौर में फिल्मी व गैर फिल्मी गीतों का चलन बढ़ने से यह पारंपरिक लोक गायन कला तेजी से खत्म हो रही है। इसे सहेजने की जरूरत है, जिससे नई पीढी को इसकी जानकारी दी जा सकें। आयोजन प्रभारी फूलचंद चौरे ने बताया कि भानाजी की जयंती पर आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के सक्रिय सहयोगियों का भी अतिथियों द्वारा सम्मान किया जाएगा।
फाग उत्सव में गत वर्ष आए हुए कान्हा मंडल झुंडगॉव,श्रीराम मंडल खमलाय,शंकर मंडल मोहनपुर,हरदा,चारखेडा,मांगरूल,रिजगॉव, समशाबाद, कोटल्याखेडी,रन्हाई,दुधकच्छ,पॉतलाई,बारंगी,बरूडघाट,पोखरनी,बरखेडी,मंडीदीप,इटारसी व खिरकिया के मंडलों सहित समाज के मंडलों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में कमलेश सेजकर, कमलेश बिल्लोरे,विनोद सॉगुले,नीतेश बिल्लारे,नीतेश ढोके, सहित कार्यकताओं को दायित्व भी बांटे गए है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------