फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण 29 फरवरी को
रायसेन- त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर्स के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण 29 फरवरी को दोपहर 01 बजे से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  उमाशंकर भार्गव ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर इस प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
               उल्लेखनीय है कि आगामी त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन की तैयारी के लिए मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 फरवरी 2020 को कार्यक्रम जारी किया गया है। फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में 29 फरवरी को दोपहर 01 बजे से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में प्रत्येक जनपद प्रत्येक जनपद से दो मास्टर ट्रेनर्स एवं दो डाटा एन्ट्री ऑपरेटर्स को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण 29 फरवरी को
शुक्रवार, फ़रवरी 28, 2020
0
Tags
 

 
 
 
 
 
Please do not enter any spam link in the comment box.