प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है प्रदेश सरकार- स्कूल शिक्षा मंत्री
स्कूल शिक्षा मंत्री ने गैरतगंज में 76.44 लाख रूपए से बनने वाले कम्यूनिटी हॉल निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
रायसेन- गैरतगंज में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने 76.44 लाख रूपए लागत से होने वाले नगर परिषद गैरतगंज कम्प्यूनिटी हॉल कम पेवल्स ब्लाक निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि जब यह हॉल बनकर तैयार हो जाएगा तो लोगों को इसका लाभ मिलेगा और सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन में सुविधा होगी।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रदेश का तेजी से विकास हो इसके लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर काम कर रही है। प्रदेश के सर्वांगीण विकास और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। युवाओं का मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के तहत कौशल उन्नयन कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाईयों में 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को देने का भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इससे युवाओं को प्रदेश में रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे और उन्हें नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए कुछ समय पूर्व इंदौर में मैग्नीफिसेंट एमपी का भी आयोजन किया गया तथा औद्योगिक नीति को भी सरल बनाया गया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान और शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने अभिनव पहल करते हुए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रारंभ किया है। शासन की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने और शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों के हर तबके तक रोजमर्रा की समस्याओं के समाधान के लिए जिले के गांवों का आकस्मिक भ्रमण किया जा रहा है। समस्या का तत्काल निराकरण ना किए जाने की स्थिति में समय सीमा भी निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता को दिए वचन प्राथमिकता के साथ पूरे किए हैं। प्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत लगभग 20 लाख किसानों को फसल ऋण माफ किया जा चुका है तथा शेष पात्र किसानों के फसल ऋण माफी करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों के 10 हार्सपावर तक के मोटर के विद्युत बिल आधे किए गए हैं। इसके साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए इंदिरा गृह ज्योति योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत 100 यूनिट विद्युत खपत होने पर 100 रूपए का ही बिजली बिल दिया जा रहा है। इसी प्रकार वृद्धावस्था पेंशन की राशि 300 रूपए से बढ़ाकर 600 रूपए प्रतिमाह कर दी गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि गरीब माता-पिता को अपनी बेटी के विवाह के परेशान न होना पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कन्या विवाह योजना की राशि 28 हजार रूपए से बढ़ाकर 51 हजार रूपए कर दी गई है। इस अवसर पर एसडीएम गैरतगंज सुश्री प्रियंका मिमरोट, सीएमओ सुश्री रितु चौहान भी उपस्थित थीं।
Please do not enter any spam link in the comment box.