मंडीदीप में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
ट्रक ने मारी युवक को टक्कर, युवक की घटनास्थल पर मौत
गुस्साई भीड़ ने ट्रक को किया आग के हवाले
मंडीदीप - स्टेशन रोड आरओबी के नीचे लगभग सवा आठ बजे एक ट्रक ने पैदल बाजू से जा रहे एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इससे गुस्साई भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सतलापुर मंडीदीप दोनों थानों के प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं नपा की दो फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।
घटना स्टेशन रोड आरोबी के पास की है जहां नगर के वार्ड छह निवासी विनय सिंह ठाकुर पैदल अपने घर लौट रहे थे। तभी अंधी रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक क्रमांक एम पी 09 एच एच 0203 के चालक ने विनय को टक्कर मारते हुए रौंद दिया जिससे विनय की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बाजार में अफरा तफरी मच गई और गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी इधर घटना की सूचना मिलने पर मंडीदीप थाना प्रभारी थाना राजेश तिवारी और सतलापुर थाना प्रभारी गिरीश दुबे घटनास्थल पर पहुंचे जिन्होंने भीड़ को तितर-बितर करा कर नपा की दमकल बुलाई और बड़ी मशक्कत के बाद आप पर काबू पाने में सफलता हासिल की। इस अफरातफरी में आरोपी ट्रक चालक मौका पाते ही फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
Please do not enter any spam link in the comment box.