प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी नें बताया कि नगर की सुचारू सफाई को दृष्टिगत रखते हुए पहरूआ बस्ती, बस स्टैंड, गाटर घाट पहुंच मार्ग, वार्ड क्र. 9 की विभिन्न गलियों, नई बस्ती, खिरहनी ओवर ब्रिज से दुर्गा चौक मुख्य मार्ग, वार्ड क्र. 20 मेन रोड, स्टेट बैंक तिराहा, कचहरी चौराहा, भट्टा मोहल्ला, मंगल नगर सहित नगर के अन्य स्थलों की सफाई का कार्य किया जाकर डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य किया जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने के प्रयास किये गए। मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु वार्ड क्रमांक 9 की विभिन्न गलियों तथा वार्ड क्र. 21 गायत्री नगर सहित नगर के अन्य वार्डो की विभिन्न गलियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया।
निरंतर हो रही बारिश को दृष्टिगत रखते हुए वर्षा जल निकासी को दृष्टिगत रखते हुए वार्ड क्र. 3 वल्लभनगर स्थित जाम नाली एवं सुलभ कॉम्पलेक्स के पीछे की नाली की सफाई सहित, वार्ड क्र. 5 हरिजन बस्ती के विभिन्न स्थलों, वार्ड क्र. 10 आदर्श कॉलोनी ट्रांसफार्मर के पास एवं नई बस्ती की विभिन्न नालियों, वार्ड क्र. 12 मुख्य मार्ग के दोनों ओर की नालियों, वार्ड क्र. 20 ग्रीन कॉलोनी, वार्ड क्र. 21 गायत्री नगर, वार्ड क्र. 32 एवं वार्ड क्र. 38 संजय नगर की विभिन्न नालियों सहित नगर के अन्य स्थलों के बड़े एवं छोटे नाले एवं नालियों की व्यापक सफाई का कार्य कराया गया।
निरंतर हो रही बारिश को दृष्टिगत रखते हुए वर्षा जल निकासी को दृष्टिगत रखते हुए वार्ड क्र. 3 वल्लभनगर स्थित जाम नाली एवं सुलभ कॉम्पलेक्स के पीछे की नाली की सफाई सहित, वार्ड क्र. 5 हरिजन बस्ती के विभिन्न स्थलों, वार्ड क्र. 10 आदर्श कॉलोनी ट्रांसफार्मर के पास एवं नई बस्ती की विभिन्न नालियों, वार्ड क्र. 12 मुख्य मार्ग के दोनों ओर की नालियों, वार्ड क्र. 20 ग्रीन कॉलोनी, वार्ड क्र. 21 गायत्री नगर, वार्ड क्र. 32 एवं वार्ड क्र. 38 संजय नगर की विभिन्न नालियों सहित नगर के अन्य स्थलों के बड़े एवं छोटे नाले एवं नालियों की व्यापक सफाई का कार्य कराया गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.