आपदा से निपटने रखें पूरी तैयारी, हेड क्वार्टर पर मौजूद रहें अधिकारी-
Type Here to Get Search Results !

आपदा से निपटने रखें पूरी तैयारी, हेड क्वार्टर पर मौजूद रहें अधिकारी-

 

बाढ़ आपदा से निपटने कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन की ली वर्चुअली बैठकदिए आवश्यक निर्देश

कटनी - कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने रविवार को वीडियो कांफ्रेेंसिंग के माध्यम से जिले में हो रही लगातार वर्षा की वजह से संभावित बाढ़ व उफान के मद्देनजर अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए।

     कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले के पुल-पुलिया व रपटा से संभावित बाढ़ के इंतजामोंपुलिसहोमगार्डएसडीआरएफ व डीआरसी की तैनाती की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से दो टूक रहजे में कहा कि किसी भी स्तर परकिसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी मुख्यालय पर रहे। किसी भी हालत से निपटने के लिए यदि और भी संसाधनों की जरूरत हो तो उनका आंकलन करें और एसडीएम के सतत संपर्क में रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी पुल-पुलियों व रपटा पर बाढ़ या पानी के उफान की जानकारी तत्काल प्राप्त करने कारगर सूचना तंत्र बनाएं।

     कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि बारिश की स्थिति को देखते हुए आगामी दस दिनों तक की स्थिति को लेकर तैयारी रखें। आपदा से निपटने के लिए सभी अधिकारी अलर्ट रहे और संसाधनों की उपलब्धता की जांच कर लें। अधिकारी व अमला हेड क्वार्टर पर मौजूद रहे और यदि हेड क्वार्टर कोई छोड़ता है और उसपर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 

     कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी एसडीएमतहसीलदारों से उनके-उनके क्षेत्रों की नदीतालाबों की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही इस बात की भी जानकारी ली कि लगातार बारिश के कारण किन क्षेत्रों में स्थिति बिगड़ सकती है। ऐसे क्षेत्र जहां पर बारिश से मार्ग बंद हो सकते हैं या गांवों में खतरा हो सकता,वहां पर अधिकारियों को अलर्ट रहने व संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। विजयराघवगढ़ क्षेत्र में बारिश होने पर कांटी-विजयराघवगढ़ मार्ग के बंद होने की स्थिति बन सकती हैइसको देखते हुए एसडीएम को मौके की जांच कराने के निर्देश दिए गए।

     कलेक्टर श्री मिश्रा ने होमगार्ड के अधिकारियों से वर्तमान की जिले की स्थिति और संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि विजयराघवगढ़ क्षेत्र व  सिलौड़ी के पास नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण होमगार्ड के जवान व कोटवारों को मौेके पर तैनात किया गया है। कलेक्टर ने अधिकारियों से संसाधनों व तैराक कितनी देर में किसी घटना में पहुंच सकते हैंइसके लिए मॉकड्रिल कर लेने के निर्देश दिए। साथ ही तैराकों व वाहनों के चालकों की सूची व फोन नंबर कंट्रोल रूम को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

हेडक्वार्टर में न रहने वाले तहसीलदारों को दें नोटिस

बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने विजयराघवगढ़ क्षेत्र के तहसीलदारों के हेडक्वार्टर में रहने संबंधी जानकारी ली। साथ ही एडीएम को निर्देश दिए कि चार घंटे के अंदर सभी तहसीलदार अपने हेडक्वार्टर में नहीं पहुंचते हैंउनको शोकॉज नोटिस दें और एक-एक वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई भी सुनिश्चित करें। इसके अलावा जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को भी हेड क्वार्टर में ही रहने के निर्देश दिए गए।

बांधोंतालाबों की स्थिति का लें जायजा

बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने जल संसाधन विभागआरईएसपीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से बांधतालाबसड़कों व पुल-पुलियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी तालाबोंनदियों के पुलपुलियाबांधों की स्थिति का जायजा लें और यदि कहीं पर भी मरम्मत की जरूरत हैतो अभी सुधार करा लेंताकि बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े।

जल भराव वाले स्थानों पर भेजें टीम

कलेक्टर श्री मिश्रा ने नगर निगम क्षेत्र के जल भराव वाले स्थानों के संबंध में नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र सिंह धाकरे से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर जल भराव की स्थिति बनती हैवहां पर टीम भेजकर पहले से व्यवस्थाएं दुरूस्त कराएं। सीवर लाइन या अन्य निर्माणाधीन बड़े कार्य से किसी तरह की परेशानी न होइसकी भी जांच कराने के निर्देश दिए गए।

      कलेक्टर ने स्वास्थ्य अमले को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम व स्वास्थ्य अमला ऐसे स्थान जहां पर मार्ग बंद होने से मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में परेशानी हो सकती हैउनको चिन्हित रखे और यदि प्रभावित होने वाले गांवों में कोई ऐसी गर्भवती महिलाएंजिनकी हाल में ही डिलेवरी होनी हैतो पहले से ही उनको अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था कराएं। इसके अलावा सभी एसडीएम को सर्पदंश से बचाव सहित अन्य जरूरी दवाओं की उपलब्धता की जांच करनेएम्बुलेंस 108 आदि भी उपलब्ध रहेयह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में वर्चुअली एडीएम रोमानुस टोप्पो सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल रहे।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------