बाढ़ आपदा से निपटने कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन की ली वर्चुअली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
कटनी - कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने रविवार को वीडियो कांफ्रेेंसिंग के माध्यम से जिले में हो रही लगातार वर्षा की वजह से संभावित बाढ़ व उफान के मद्देनजर अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले के पुल-पुलिया व रपटा से संभावित बाढ़ के इंतजामों, पुलिस, होमगार्ड, एसडीआरएफ व डीआरसी की तैनाती की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से दो टूक रहजे में कहा कि किसी भी स्तर पर, किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी मुख्यालय पर रहे। किसी भी हालत से निपटने के लिए यदि और भी संसाधनों की जरूरत हो तो उनका आंकलन करें और एसडीएम के सतत संपर्क में रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी पुल-पुलियों व रपटा पर बाढ़ या पानी के उफान की जानकारी तत्काल प्राप्त करने कारगर सूचना तंत्र बनाएं।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि बारिश की स्थिति को देखते हुए आगामी दस दिनों तक की स्थिति को लेकर तैयारी रखें। आपदा से निपटने के लिए सभी अधिकारी अलर्ट रहे और संसाधनों की उपलब्धता की जांच कर लें। अधिकारी व अमला हेड क्वार्टर पर मौजूद रहे और यदि हेड क्वार्टर कोई छोड़ता है और उसपर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी एसडीएम, तहसीलदारों से उनके-उनके क्षेत्रों की नदी, तालाबों की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही इस बात की भी जानकारी ली कि लगातार बारिश के कारण किन क्षेत्रों में स्थिति बिगड़ सकती है। ऐसे क्षेत्र जहां पर बारिश से मार्ग बंद हो सकते हैं या गांवों में खतरा हो सकता,वहां पर अधिकारियों को अलर्ट रहने व संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। विजयराघवगढ़ क्षेत्र में बारिश होने पर कांटी-विजयराघवगढ़ मार्ग के बंद होने की स्थिति बन सकती है, इसको देखते हुए एसडीएम को मौके की जांच कराने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने होमगार्ड के अधिकारियों से वर्तमान की जिले की स्थिति और संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि विजयराघवगढ़ क्षेत्र व सिलौड़ी के पास नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण होमगार्ड के जवान व कोटवारों को मौेके पर तैनात किया गया है। कलेक्टर ने अधिकारियों से संसाधनों व तैराक कितनी देर में किसी घटना में पहुंच सकते हैं, इसके लिए मॉकड्रिल कर लेने के निर्देश दिए। साथ ही तैराकों व वाहनों के चालकों की सूची व फोन नंबर कंट्रोल रूम को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
हेडक्वार्टर में न रहने वाले तहसीलदारों को दें नोटिस
बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने विजयराघवगढ़ क्षेत्र के तहसीलदारों के हेडक्वार्टर में रहने संबंधी जानकारी ली। साथ ही एडीएम को निर्देश दिए कि चार घंटे के अंदर सभी तहसीलदार अपने हेडक्वार्टर में नहीं पहुंचते हैं, उनको शोकॉज नोटिस दें और एक-एक वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई भी सुनिश्चित करें। इसके अलावा जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को भी हेड क्वार्टर में ही रहने के निर्देश दिए गए।
बांधों, तालाबों की स्थिति का लें जायजा
बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने जल संसाधन विभाग, आरईएस, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से बांध, तालाब, सड़कों व पुल-पुलियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी तालाबों, नदियों के पुल, पुलिया, बांधों की स्थिति का जायजा लें और यदि कहीं पर भी मरम्मत की जरूरत है, तो अभी सुधार करा लें, ताकि बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े।
जल भराव वाले स्थानों पर भेजें टीम
कलेक्टर श्री मिश्रा ने नगर निगम क्षेत्र के जल भराव वाले स्थानों के संबंध में नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र सिंह धाकरे से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर जल भराव की स्थिति बनती है, वहां पर टीम भेजकर पहले से व्यवस्थाएं दुरूस्त कराएं। सीवर लाइन या अन्य निर्माणाधीन बड़े कार्य से किसी तरह की परेशानी न हो, इसकी भी जांच कराने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य अमले को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम व स्वास्थ्य अमला ऐसे स्थान जहां पर मार्ग बंद होने से मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में परेशानी हो सकती है, उनको चिन्हित रखे और यदि प्रभावित होने वाले गांवों में कोई ऐसी गर्भवती महिलाएं, जिनकी हाल में ही डिलेवरी होनी है, तो पहले से ही उनको अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था कराएं। इसके अलावा सभी एसडीएम को सर्पदंश से बचाव सहित अन्य जरूरी दवाओं की उपलब्धता की जांच करने, एम्बुलेंस 108 आदि भी उपलब्ध रहे, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में वर्चुअली एडीएम रोमानुस टोप्पो सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.