बालाघाट- मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने आज 25 अगस्त को हट्टा में कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं के साथ संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को जाति प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया। इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे, श्री नितेश सोनकर, डॉक्टर टीडी वैद्य, जनपद सदस्य श्रीमती रंजना वैद्य, सरपंच श्री उमेश सोनकर, श्री देवीशंकर टेभरे, श्री वेद प्रकाश पटेल, एसडीएम बालाघाट श्री संदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विन उपाध्याय, जनपद पंचायत बालाघाट के सीईओ श्री गायत्री कुमार सारथी, तहसीलदार श्री नितिन चौधरी, बीआरसी श्री नरेन्द्र राणा उपस्थित थे।
छात्राओं से संवाद के दौरान आयुष मंत्री श्री कावरे ने कहा कि प्रदेश सरकार बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। छात्रायें मन लगाकर अपनी पढ़ाई करें और आगे बढ़ें। पढ़ाई के साथ ही छात्र-छात्राओं को सामान्य ज्ञान एवं जीवन में उपयोगी बातें भी बतायी जाये। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों से कहा कि छात्र-छात्राओं को किताबी शिक्षा के साथ ही सामान्य ज्ञान एवं नैतिक शिक्षा की भी जानकारी दें। जिससे छात्र-छात्रायें स्वयं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकें। उन्होंने छात्राओं से कहा कि शिक्षा सुविधाओं से संबंधित उनकी जो कुछ भी समस्यायें हैं उनका वे निराकरण करायेंगें। मंत्री श्री कावरे ने शिक्षकों से कहा कि वे समय पर शाला में उपस्थित रहें और अपना काम जिम्मेदारी के साथ करें। उन्होंने कहा कि हट्टा में बनने वाले कॉलेज भवन के लिए भूमि चिन्हित की जा रही है, ताकि कालेज का भवन शीघ्र बनाया जा सके।
जाति प्रमाण पत्रों का किया गया वितरण
आयुष मंत्री श्री कावरे ने कहा कि विशेष जाति प्रमाण पत्र अभियान के अंतर्गत प्रदेश सरकार स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र तैयार कर दे रही है। इससे बच्चों एवं उनके पालकों को जाति प्रमाण पत्र बनाने कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। बल्कि प्रशासन के अधिकारी जाति प्रमाण पत्र तैयार कर स्कूलों में उपलब्ध करा रहे है। जाति प्रमाण पत्र लेमिनेशन करा कर दिया जा रहा है। छात्र-छात्रायें जाति प्रमाण पत्र को सुरक्षित रखें, यह उन्हें विभिन्न परीक्षाओं के फार्म भरने के समय काम आयेगा।
आयुष मंत्री श्री कावरे ने कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में बनायी जा रही लैब का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि लैब का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाये। जिससे छात्राओं को प्रायोगिक विषयों की तैयार में अच्छी सुविधा मिल सकेगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.