![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/07/crime-12.jpg)
मैक्सिको से नस्लीय हिंसा का एक ही बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 14 साल के बच्चे को उसी के सहपाठियों ने आग के हवाले कर दिया। फिलहाल, इस सप्ताह बच्चे को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन खबर है कि हादसे में वह बुरी तरह जल गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्र के परिवार ने टीचर पर भी परेशान करने के आरोप लगाए हैं।युआन जामोरानो नाम के छात्र पर दो छात्रों ने हमला किया था। उन्होंने जामोरानो की सीट पर शराब डाली थी। पीड़ित छात्र के परिवार के अनुसार, 14 वर्षीय को अहसास हुआ कि उसका ट्राउजर भीग गया है और वह खड़ा हुआ, तो एक छात्र ने आग लगा दी। कहा जा रहा है कि जामोरानो अपनी स्वदेशी भाषा बोल रहे थे, जिसके चलते उनपर यह हमला हुआ।
Please do not enter any spam link in the comment box.