अटलांटिक महासागर की गहराई में अमेरिकी वैज्ञानिकों को दिखाई दिए कई रहस्यमयी छेद
Type Here to Get Search Results !

अटलांटिक महासागर की गहराई में अमेरिकी वैज्ञानिकों को दिखाई दिए कई रहस्यमयी छेद


न्यूयॉर्क । समंदर की गहराइयों में कई रहस्य आज भी दफन हैं, जिस पर से पर्दा उठना बाकी है। हाल ही में अटलांटिक महासागर की गहराई में अमेरिकी वैज्ञानिकों की नजर एक ऐसी चीज पर पड़ी, जिस देखकर वैज्ञानिक दंग रह गए। वैज्ञानिकों को अटलांटिक महासागर की सतह से लगभग 3 किलोमीटर नीचे सतह पर कई रहस्यमयी छेद दिखे हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर कर इनकी पहचान करने के लिए दुनिया के जानकारों और वैज्ञानिकों से मदद मांगी है।
नेशनल ओशियनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने रहस्यमयी छेदों की तस्वीरें शेयर की हैं! हैरानी की बात ये है कि ये सभी रहस्यमयी छेद एक सीधी रेखा में हैं। नोआ ने तस्वीरें शेयर कर पोस्ट में लिखा है, सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वालों के लिए अब इन्हें पहचान करने का समय है। वैज्ञानिकों ने बताया कि पिछले शनिवार को महासागर की गहराई में गोता लगाने के दौरान उन्हें यह रहस्यमयी छेद दिखे। उनके मुताबिक, इन छेद को पहले भी इस इलाके में देखा गया है। लेकिन इसके पीछे के रहस्य से अब तक पर्दा नहीं उठ पाया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि समुद्र की तलहटी में ये छेद ठीक वैसे हैं, जैसे कोई इंसान बनाता हो। वहीं, छेद का अध्ययन करने से पता चला है कि इस किसी चीज से खोदकर बनाया गया था।
नोवा के मुताबिक, उनके गोताखोरों की एक टीम ने तीन बार में छेद की जांच करने के बाद उसका नक्शा तैयार किया! इस मिशन में रिमोट व्हीकल का भी इस्तेमाल किया गया है। वैज्ञानिक अटलांटिक महासागर, अजोरस पठार और अन्य गहरे समुद्री इलाकों को समझना चाहते थे। अब रहस्यमयी छेद की तस्वीरों को शेयर कर वैज्ञानिकों ने पूछा है कि इस लेकर आपकी क्या राय है।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------