गोवा में कांग्रेस की मुसीबत फिलहाल टली, मुकुल वासनिक की बैठक में पहुंचे 11 में से 10 विधायक
Type Here to Get Search Results !

गोवा में कांग्रेस की मुसीबत फिलहाल टली, मुकुल वासनिक की बैठक में पहुंचे 11 में से 10 विधायक



पणजी । गोवा में कांग्रेस के कुल 11 विधायकों में से 10 ने यहां वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में हिस्सा लिया। पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत के अलावा, माइकल लोबो सहित अन्य सभी कांग्रेस विधायक सोमवार रात पार्टी के राज्य मुख्यालय में 2 घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में मौजूद थे।
कांग्रेस के गोवा मामलों के प्रभारी दिनेश गुंडू राव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित पाटकर भी बैठक में मौजूद थे। मुकुल वासनिक ने दावा किया कि कुछ लोग ‘गलत इरादों’ से गोवा कांग्रेस में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि विधायकों ने एकजुटता दिखाकर इसे नाकाम कर दिया है। उन्होंने कहा बैठक में विधायकों के साथ विधानसभा में पूरे जोश के साथ काम करने और तटीय राज्य में पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा हुई। रविवार को, दिगंबर कामत और माइकल लोबो सहित कांग्रेस के 5 विधायकों से संपर्क ना हो पाने की खबरें आ रहीं थी।
हालांकि, ये विधायक सोमवार को मानसून सत्र के पहले दिन गोवा विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हुए और दावा किया कि सब कुछ सही है और वे पार्टी के साथ हैं। कांग्रेस ने माइकल लोबो और दिंगबर कामत पर राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर ‘साजिश रचने और मिलीभगत’ करने का आरोप लगाया था, ताकि पार्टी के विधायकों में फूट डाली जा सके। पार्टी ने लोबो को 40 सदस्यीय विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के पद से भी हटा दिया था।
सोमवार की रात को बैठक के बाद माइकल लोबो ने पत्रकारों से कहा कि वह कांग्रेस के साथ हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में शामिल न होने के कारण पार्टी को ‘गलतफहमी’ हो गई थी। लोबो ने कहा कांग्रेस के सभी विधायक पार्टी के साथ हैं। मैंने उनसे कहा है कि मैं नेता प्रतिपक्ष के रूप में सेवा जारी नहीं रख सकता, क्योंकि मैं पद के साथ इंसाफ नहीं कर पाऊंगा। उन्होंने कहा कि दिगंबर कामत या संकल्प अमोनकर जैसे वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना जाना चाहिए।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------