राज्य सरकार प्रदेश के सभी गांवों को इंटरनेट सेवा से जोड़ने जा रही
Type Here to Get Search Results !

राज्य सरकार प्रदेश के सभी गांवों को इंटरनेट सेवा से जोड़ने जा रही


कानपुर।  फ्री राइट-ऑफ-वे योजना के तहत अनुमति और अनापत्ति प्रमाण पत्र विभागों को देना होगा। उच्च स्तर पर इसको लेकर सहमति बन गई है और जल्द ही कैबिनेट से प्रस्ताव मंजूर कराने की तैयारी है। प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया की परिकल्पना को साकार करने के लिए देश के सभी ग्रामीण आवासीय परिवारों और शासकीय संस्थानों को उनकी मांग पर सस्ती ब्राडबैंड कनेक्टिविटी की सुविधा देने की योजना तैयार कराई है। इसके लिए ‘उच्च स्केलेबेल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर’ बनाने के लिए संचार मंत्रालय के अधीन काम करने वाले भारतनेट को चुना गया है। इसके द्वारा प्रदेश के सभी विकासखंडों से ग्राम पंचायतों तक 58545 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जा चुकी है। दूसरे चरण में कनेक्टिविटी वाई-फाई नेटवर्क के माध्यम से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जानी है। भारतनेट परियोजना के तहत इन कामों को करने के लिए फ्री राइट ऑफ वे अनुमति के लिए यूपी, केंद्र व संचार मंत्रालय के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ है। राज्य सरकार के अधीन काम करने वाले विभागों को इसके लिए अनुमति और अनापत्तियां देनी है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जरूरत के आधार पर अवस्थापना और औद्योगिक विकास विभाग, लोक निर्माण, पंचायती राज, ऊर्जा, वन विभाग अनुमति या अनापत्ति देंगे। इसी तरह ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सिंचाई, नगर विकास, आवास एवं शहरी नियोजन, गृह, राजस्व, पर्यावरण, राज्य संपत्ति, चिकित्सा स्वास्थ्य और नियोजन विभाग जरूरत के आधार अनुमति या अनापत्ति दे ऑनलाइन काम आसानी से हो सकेंगे। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए घर बैठे आवेदन किया जा सकेगा। बिजली का बिल, गृहकर, जलकर घर बैठे जमा किए जा सकेंगे। खसरा, खतौनी या फिर भूलेख संबंधी सभी जानकारी घर बैठे ऑनलाइन मिल जाएगी। राजस्व विभाग से ऑनलाइन नक्शा मिल सकेगा। केंद्र व राज्य सरकार की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ गांव-गांव तक आसानी से पहुंचेगा।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------