महासागरों के शिकारी अब हो गए ज्यादा भूखे
Type Here to Get Search Results !

महासागरों के शिकारी अब हो गए ज्यादा भूखे


वाशिंगटन । नए अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया है महासागरों के शिकारी अब ज्यादा भूखे हो गए हैं। इस नए अध्ययन में दूसरे शोधों के आंकड़ों का उल्लेख किया गया है जिससे पता चला है कि महासागरीय शिकारी जीव अधिकांशतः कटिबंधों में सक्रिय हैं क्योंकि वहां का अधिक तापमान उनका मैटाबोलिज्म बढ़ा देता है। लेकिन यह पर्यावरण ज्यादा ऊर्जा उपयोग करने का भी दबाव डालता है जिससे उन्होंने ज्यादा भोजन की जरूरत होती है।
दशकों से इस  बात के ज्यादा प्रमाण मिल रहे हैं जो सुझाते हैं कि मानवीय गतिविधियों के कारण गंभीर होते जलवायु संकट के कारण दुनिया का बचे हुए ग्लेशियर लगातार पिघल रहे हैं । फिर भी दुनिया भर का ध्यान इस बात पर केंद्रित है कि इतने बड़े पैमाने पर महासागरों के शिकारी मछलियों पर असर हाल के सालों के प्रभावों का ही नतीजा है।मछलियों के शिकारी बर्ताव को बदलने वाली तापमान रेंज को समझने के लिए और विस्तृत आंकड़ों की जरूरत है। यह अध्ययन शिकारी शिकार के बीच संबंधों के साथ ही वैश्विक खाद्य शृंखला के बिगड़ने पर भी बल दे रहा है। पिछले सप्ताह ही साइंस जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में वैज्ञानिकों ने कटिबंधों वाले 115 डिग्री अक्षांश चौड़े इलाकों में बढ़ते महासागरीय शिकारी जीवों पर ध्यान केंद्रित किया। 
शोधकर्ताओं ने पारिस्थितिकविदों की लंबे समय तक मानी जा रही ‘प्रजाति समृद्धि’ की अवधारणा पर ही जोर दिया है जिसके मुताबिक भूमध्य रेखा के पास शिकारी जीव ज्यादा होते हैं। उन्होंने पाया कि कटिबंधों में शिकार और प्रतिस्पर्धा के कारण प्रजातियों में ज्यादा अंतरक्रिया होती है। अपने नतीजों पर पहुंचने से पहले शोधकर्ताओं ने यह जांच भी करके देखी कि क्या निचले सागर तल पर समुद्री जीवों के समुदाय अधिक हैं?शोधकर्ताओं ने 36 इलाकों पर अपने मानक प्रयोग किए जिसमें प्रशांत और अटलांटिक महासगरों दोनों के ही उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका के तटीय क्षत्र शामिल थे। उन्हें चौकाने वाले नतीजों से पता चला कि भूमध्य रेखा के पास समुद्र के निचले तल के पास  शिकारी जीवों की खुराक दर ज्यादा है। इसमें शिकारी जीवों का स्थान नहीं बल्कि महासागरों के तापमान ज्यादा मायने रखता है।
 बता दें कि जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग का महासागरों और महासागरीय जीवन पर गहरा असर हो रहा है। महासागरों के जीवों की संवेदनशीलता के कारण महासागरों का पानी गर्म होने का प्रभाव बहुत परिवर्तनकारी साबित हो रहा है। पिछले कुछ अध्ययनों ने पता लगाया था कि महासागरों के गर्म होने से शिकारी मछलियों के शिकार मर रहे हैं जिससे वे प्राकृतिक खुराक से वंचित हो रही हैं जिससे वे ध्रुवीय पानी की ओर विस्थापित होने को मजबूर हो रहे हैं। 






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------