13 दिन से लापता युवक का शव टुकड़ों में मिला

नई दिल्ली । सोनिया विहार इलाके से 13 दिन से लापता युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव कई टुकड़ों में मिला है। सिर, हाथ, पैर और धड़ अलग-अलग मिले हैं। मृतक की पहचान आरिश के रूप में हुई है। शव को देखने पर ऐसा भी प्रतीत हो रहा है जैसे शव को पशुओं ने खाया हो।रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की सही वजह का पता चलेगा। आरिश परिवार के साथ वजीराबाद में रहता था। परिवार में पत्नी नसविया, नौ माह का बेटा अवीर है। उसके पिता आरिफ भजनपुरा में रहते हैं। आरिश बाइक टैक्सी कंपनी रैपिडो में चालक था।मृतक के पिता ने बताया कि 23 मई की तड़के आरिश काम पर जाने के लिए घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। जब वह शाम तक नहीं आया तो चिंता हुई और उन्होंने उसे फोन किया। उसका मोबाइल बंद आ रहा था। परिवार ने जगह-जगह उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। 24 मई को परिवार ने सोनिया विहार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी।
Please do not enter any spam link in the comment box.