दुकान की छत गिरने से मलबे में दबे 10 लोग, 3 की मौत
Type Here to Get Search Results !

दुकान की छत गिरने से मलबे में दबे 10 लोग, 3 की मौत


कृषि मंडी में दुकान की छत गिरने से 10 लोग दब गए, जिसमें 2 कस्टमर और अकाउंटेंट की मौत हो गई। दुकान मालिक सहित 7 लोग घायल हैं। मौके पर एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी है। मामला उदयपुर का है। मरने वालों को राज्य सरकार ने 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

कृषि मंडी की दुकान नंबर 10 के मालिक विनय कांत मंगलवार की शाम करीब पौने पांच बजे अपने स्टाफ के साथ बैठे थे। कुछ कस्टमर और मजदूर भी थे। बगल में ही नई दुकान की नींव खोदी जा रही थी। अचानक धमाके के साथ विनय कांत की दुकान की दीवार के साथ छत गिर गई। चीख-पुकार मच गई। दुकान मालिक सहित 10 लोग दब गए। आसपास के लोग दौड़े और लोगों को निकालने में जुट गए। इतने में एसडीआरएफ को सूचना दी गई। मौके पर आई टीम ने मलबे से लोगों को निकाला। 3 शव बाहर निकाले गए हैं। दुकान के मालिक कमलेश जैन और विनयकांत कोठारी को घायल अवस्था में गीतांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य सभी घायलों को एमबी अस्पताल में भर्ती किया गया है। शाम करीब साढ़े पांच बजे जयपुर से उदयपुर लौटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी एयरपोर्ट से सीधे एमबी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। गहलोत बुधवार को सुबह 11 बजे उदयपुर से जयपुर के लिए रवाना हुए थे। इसके बाद शाम 5.30 बजे वापस उदयपुर लौटे हैं। 




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------