अध्यापकों की लंबित समस्याओं को लेकर राज्य मंत्री श्री शर्मा को सौंपा ज्ञापन मुख्यमंत्रीजी हर वर्ग को खुश कर रहे हैं,तो कर्मचारियों को क्यों कर रहे नाराज ?
Type Here to Get Search Results !

अध्यापकों की लंबित समस्याओं को लेकर राज्य मंत्री श्री शर्मा को सौंपा ज्ञापन मुख्यमंत्रीजी हर वर्ग को खुश कर रहे हैं,तो कर्मचारियों को क्यों कर रहे नाराज ?

 
मंदसौर -  मध्यप्रदेश में अध्यापकों की लंबित  समस्याओं को लेकर मध्यप्रदेश कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त  श्री रमेश चंद्र शर्मा के  मंदसौर आगमन पर सुशासन भवन मन्दसौर में  राज्य शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मोर्चा जिला अध्यक्ष गजराज सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिल साँखला,  जिला उपाध्यक्ष  रास  देविलाल सुनार्थी, जिला प्रवक्ता हेमंत सुथार, मल्हारगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद खटोड़ , रास मन्दसौर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र मालवीय, विक्रम शर्मा, पवन राठौड़ कांतिलाल राठौर की उपस्थिति में स्वागत कर  सौंपा ज्ञापन  
ज्ञापन  के माध्यम से श्री गजराजसिंह सिसोदिया ने  मुख्य रूप से श्री शर्मा से मांग की गई कि प्रदेश के अध्यापक संवर्ग के साथ मध्यप्रदेश शासन द्वारा कई बार लाभों को दे देने की घोषणा करते हुए उसमें कमी का एहसास कराया गया , राज्य शिक्षा सेवा के गठन के समय कहा गया था कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई सीनियरिटी किसी की भी नहीं जाएगी जो भी लाभ है वह उसी समय पर मिलेंगे किंतु 2006 में नियुक्त हुए अध्यापकों का वर्ष 2018 में 12 वर्ष पूर्ण करने के बाद भी क्रमोन्नति आदेश जारी नहीं हुए हैं तथा जो अध्यापक 24 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं या कर रहे हैं उनके लिए भी द्वितीय क्रमोन्नति के आदेश के विषय में विभाग द्वारा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है,  स्थानांतरण नीति के संबंध में बंधन रहित स्थानांतरित की मांग हमेशा की जा रही है लेकिन शासन द्वारा उसमें कई कठिन नियम डाल दिए गए जिससे स्थानांतरण नीति का लाभ आम अध्यापक को नहीं मिल पा रहा है , प्रदेश में अभी भी सेकड़ो अध्यापक साथियों के आई एफ एम एस कोड नहीं बन पाए हैं जिन्हें अभी तक पुराने तरीके से वेतन मिल रहा है और उनका बीमा भी नहीं कट पा रहा है,  माननीय से अनुरोध किया गया के पड़ोसी राज्य राजस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा पुरानी पेंशन बहाल कर दी गई है तो मध्य प्रदेश में अभी तक आदेश क्यों जारी नहीं हुए जबकि प्रतिदिन एनपीएस की राशि जो शेयर मार्केट में लगाई गई है उस पर 5 से 7 हजार का नुकसान हो रहा है अभी तक लगभग हर अध्यापक का 30 से 50000 का नुकसान हो चुका है  
माननीय से अनुरोध है छठे वेतनमान से सातवें वेतन में जब आए थे तब 9 माह की गणना को उसे 1 वर्ष नहीं माना गया जिससे वेतन विसंगति में भी अध्यापकों को नुकसान हुआ है , 2013  से 6टे वेतनमान की गणना कर एरियर दिया जावे,  एवं प्रदेश की सबसे ज्वलंत और प्रमुख मांग एनपीएस को बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए ।
श्री रमेश चंद शर्मा ने कहा है कि राज्य शिक्षक संघ मध्य प्रदेश सदा से ही अनुशासन प्रिय संगठन रहा है , संगठन द्वारा समय-समय पर जो भी आंदोलन किए गए हैं वह सभी आंदोलन पूरी तरीके से शिक्षक की मर्यादा में रहकर किए गए हैं और सरकार से अपनी मांगे पूरी करवाई गई है  , मैं आपके प्रांत अध्यक्ष जगदीश जी यादव से निरंतर संपर्क में हूं ,  शीघ्र ही यादव जी के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात होगी और आपकी समस्त समस्याओं से उन्हें अवगत करा कर ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिल सांखला ने  रमेशचंद्र शर्मा का आभार व्यक्त किया ।उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता हेमंत सुथार ने दी है 





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------