![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/6-15.jpg)
बीजिंग । संयुक्त राष्ट्र की टीम की शिनजियांग की बहुप्रतीक्षित यात्रा से पहले चीन को डर सताने लगा है। हिटलर रूपी चीनी सरकार ने एक नया निर्देश जारी किया है,इसमें उइगरों को नजरबंदी शिविरों के नेटवर्क पर चर्चा न करने को कहा गया है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि निर्देश में उत्तर पश्चिमी प्रांत के लोगों को अंतरराष्ट्रीय फोन नंबरों से कॉल स्वीकार न करने को कहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बाचेलेट की यात्रा से पहले विशेष तैयारी करने के निर्देश मिले हैं। गौरतलब है कि उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में मानवाधिकारों के हनन की खबरों के बीच संयुक्त राष्ट्र की अधिकार प्रमुख मिशेल बाचेलेट इस महीने शिनजियांग प्रांत की यात्रा कर रही हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.