आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में दो दिन में लाएं प्रगति- कलेक्टर श्री मिश्रा समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने लंबित पत्रों की समीक्षा कर दिए निर्देश
Type Here to Get Search Results !

आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में दो दिन में लाएं प्रगति- कलेक्टर श्री मिश्रा समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने लंबित पत्रों की समीक्षा कर दिए निर्देश

कटनी (23 मई)- सूची लेकर सभी वार्डों के जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य करें। नगर निगम व नगर परिषद दो दिनों में आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में प्रगति सुनिश्चित करें। प्रगति नहीं होने पर जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा की बैठक में लंबित पत्रों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अधिकारियों को दिए।

            कलेक्टर श्री मिश्रा ने पेयजल व बिजली आपूर्ति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाकर रिव्यू कराने के निर्देश दिए। मूंग वितरण के दौरान छात्रों को दी गई मूंग में कंकड़ मिलने के मामले में कलेक्टर श्री मिश्रा ने मामले की जांच करते हुए दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय समितियों के गठन में अशासकीय सदस्यों को नामांकित करने के लिए तत्काल सूची बनाकर प्रभारी मंत्री को प्रेषित करने के निर्देश उन्होंने बैठक के दौरान दिए।

            बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने सीएम हाउस व सीएम मॉनिट की शिकायतों का रिव्यू किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी मामला पेंडिंग न रहे। आंगनबाड़ी केन्द्रों व स्कूलों में शत प्रतिशत विद्युुतीकरण कार्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने विभाग को सूची देकर काम प्रारंभ कराने और  ठेकेदार द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों से राशि लेने की शिकायत आने पर मामले की जांच कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यदि जांच में बात सही पाई जाती है तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

             स्थानीय निर्वाचन कार्य को लेकर कृषि उपज मंडी परिसर में व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश भी कलेक्टर ने बैठक में दिए। 25 मई को नगरीय निकायों के होने वाले आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कराने आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश भी कलेक्टर ने बैठक में दिए।

            इसके अलावा बैठक में रबी सीजन में समर्थन मूल्य पर खरीदीसीएम हेल्प लाइनजाति प्रमाण पत्र कार्यभू अधिकारपीएम किसान कल्याणएफआरएपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागउद्यम क्रांति योजना सहित अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा  कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पोसंयुक्त कलेक्टर साधना परस्तेडिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------