सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से करें निराकरण- कलेक्टर टीएल बैठक में कलेक्टर ने की विभागीय गतिविधियों तथा सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की समीक्षा
Type Here to Get Search Results !

सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से करें निराकरण- कलेक्टर टीएल बैठक में कलेक्टर ने की विभागीय गतिविधियों तथा सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की समीक्षा




सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से करें निराकरण- कलेक्टर
टीएल बैठक में कलेक्टर ने की विभागीय गतिविधियों तथा सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की समीक्षा

रायसेन - कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे द्वारा विभागवार समय सीमा वाले लंबित पत्रों तथा सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उनका निराकरण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी शिकायत अनावश्यक रूप से लंबित ना रहे। शिकायत के प्राप्त होने ही नियमानुसार निराकरण की कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर श्री दुबे ने रायसेन में 25 तथा 26 मई को आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला की तैयारियों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों से कहा कि इस स्वास्थ्य मेले में भोपाल तथा विदिशा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक तथा चिरायू अस्पताल भोपाल सहित अन्य प्रायवेट अस्पतालों की टीम भी आ रही है। इस स्वास्थ्य मेला आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद और गरीबों को एक ही स्थान पर स्वास्थ्य सुविधाएं तथा उपचार उपलब्ध कराना है। इस स्वास्थ्य मेला आयोजन का सम्पूर्ण जिले में प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे कि अधिक से अधिक लोग इस स्वास्थ्य मेले में शामिल होकर लाभ ले सकें। इस जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले में स्क्रीनिंग, चिकित्सकीय परामर्श, प्रारंभिक उपचार के साथ पैथोलॉजी जॉच, डायग्नोजिस्ट सुविधाएं, रिफरल व फॉलोअप सेवाएं सुलभता से निःशुल्क उपलब्ध होगी। इस स्वास्थ्य मेले में जिले के चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य अमले के साथ ही भोपाल के निजी अस्पतालों के चिकित्सक भी निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण तथा उपचार करेंगे।  

बैठक में कलेक्टर श्री दुबे द्वारा पेयजल आपूर्ति की जानकारी लेते हुए पीओ डूडा तथा ई पीएचई को नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पेयजल संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर प्राथमिकता से निराकरण कराएं। कलेक्टर श्री दुबे ने जिले में ऊर्जा साक्षरता अभियान की जानकारी लेते हुए अधिकारियों से कहा कि यह अभियान बिजली बचत का अभियान है। इस अभियान से प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ना है, उसे ऊर्जा संरक्षण के प्रति साक्षर और जागरूक करना है, जिससे कि वह आवश्यकतानुसार ही ऊर्जा का उपयोग करे। बैठक में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, पीएचई, लोक निर्माण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, आरईएस, आदिम जाति कल्याण विभाग सहित अनेक विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------