किंग जर्मनी ने अपने फूड आइटम्स का एक अनोखा मेन्यू पेश किया
Type Here to Get Search Results !

किंग जर्मनी ने अपने फूड आइटम्स का एक अनोखा मेन्यू पेश किया

जर्मनी : इस जर्मन बर्गर किंग मेन्यू की तस्वीरें ट्विटर पर वायरल हो गई हैं. इसमें सैंडविच (Sandwich) के कुछ ऐसे विकल्प दिए गए हैं, जो आपके पेट में हलचल पैदा कर सकते हैं.इन फूड आइटम्स का मेन्यू माइक्रोब्लॉगिंग साइट्स ट्विटर (Twitter) पर वायरल हो गया है. इसको देखकर यूजर्स भौचक्के रह गए और खुद को ट्वीट करने से नहीं रोक सके. एक यूजर ने लिखा कि हमारे बर्गर किंग ने स्ट्रॉबेरी जैम बर्गर (Strawberry Jam Burger) भी लॉन्च किया.

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि मेरे गैर-जर्मन म्युचुअल में से कोई मुझे जर्मन बर्गर किंग समझाए. एक अन्य ने लिखा कि बर्गर किंग जर्मनी वास्तव में जेली पैटी बेच रहा है.एक अन्य यूजर ने लिखा कि डेविल मेहनत करता है, लेकिन जर्मनी का बर्गर किंग ज्यादा मेहनत करता है.वहीं, कुछ नेटिजन्स ने यह भी बताया कि यह मदर्स डे के प्रचार अभियान का हिस्सा था. बर्गर किंग द्वारा बेचे गए कुछ संयोजनों में फ्राइड एग (Fried Egg) और केला (Banana), फिश फिंगर्स (Fish Fingers) और सेब की चटनी, ककड़ी और जैम, स्ट्रॉ आइसक्रीम और फ्राइज, वेनिला आइसक्रीम और जैतून, क्रीम और गेरकिंस शामिल हैं. 






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------