बुरहानपुर/19 मई, 2022/- ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर वर्ष 2020-23 के सफल संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन पुलिस कन्टोल रूम बुरहानपुर में किया गया। शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय के साथ-साथ विकासखण्ड स्तर में दिनांक 10 मई से 10 जून 2022 तक प्रतिदिन प्रातः 06 बजे से 08 बजे तक विभिन्न खेल प्रशिक्षण केन्द्रों पर 13 खेलों में जिसमें कबड्डी, व्हालीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, कुश्ती, कराते, ताइक्वांडो, शतरंज, कैरम, जूडो आदि खेलों का प्रशिक्षण स्थानीय कुशल प्रशिक्षकों/खेल प्रशिक्षकों/खेल संघों के कोच द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि खेलों में अनुशासन एवं नियमितता होना चाहिए। उन्होंने खेल सामग्री एवं खेल मैदानों की वर्तमान स्थिति के बारे में प्रशिक्षकों एवं खेल समिति/खेल संस्थान से जानकारी प्राप्त की तथा खेल संघ व खेल समितियों को खेल सामग्री का वितरण किया।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी श्री आर.जी.बांगरिया ने बताया कि 8 स्थानों पर 13 खेलों में 28 प्रशिक्षकों द्वारा तकनीकी रूप से फिटनेस को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री रवीन्द्र महाजन, जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी तथा खेल संघ के पदाधिकारीगण तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.