स्कूली बच्चों के साथ मनाया अंतराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस उत्कृष्ट विद्यालय बैहर के एनएसएस के स्वयंसेवक भी हुए शामिल
Type Here to Get Search Results !

स्कूली बच्चों के साथ मनाया अंतराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस उत्कृष्ट विद्यालय बैहर के एनएसएस के स्वयंसेवक भी हुए शामिल

 

परिक्षेत्र पुर्व बैहर (सामान्य) के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों से बच्चों के साथ जैवविविधता दिवस मनाया गया। जिसमें जैव-विविधता व पर्यावरण का संरक्षण करने व उन्हे संवर्धन करने संबंधित मुद्दों व अधिक से अधिक पौधों का रोपण करने का आह्वन किया गया  तथा चर्चा-परिचर्चा संवाद व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित किया गया ।

     कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बैहर क्षेत्र के सामाजिक व आर्थिक विकास फाउंडेशन के सदस्य साजन दास बोरकरसामाजिक कार्यकर्ता श्याम किरारविशिष्ट अतिथि शिक्षक साथी व लक्ष्य हरित बैहर के सदस्य नवजीत सिंह परिहार (कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस)महेन्द्र नागेश्वरसंजय लाकडे तथा रानीधारा फार्मर्स प्रोड्यूसर लिमिटेड कंपनी भिमजोरी के बोर्ड डायरेक्टर देवाशिष उईकेअंजली मरकामहिमानी उईकेतथा नाबार्ड संस्था से पंजीकृत ग्राम सेवा ट्रस्ट के सदस्य रामेश्वर सोनेकर के अलावा वन सुरक्षा समिति के सचिव मुलामचंद राहंगडाले वह सदस्य तीजू उईके व वन विभाग से परिक्षेत्र अधिकारी पुर्व बैहर(सा) एस के पन्द्रेपरिक्षेत्र सहायक बैहर -वाय एल पारधीपरिक्षेत्र सहायक मोहगांव रुपेश गभनेपरिक्षेत्र सहायक खुरमुण्डी एम एफ हैदरी के साथ साथ अन्य वन कर्मी वनरक्षक साथी ओमकार चौधरीराजिक खानसंतोष मेरावीअक्षय यादवसुरेश मरकामअमित शर्माश्रीमति भजनवती धुर्वेगीता धुर्वे उपस्थित रहे ।

 

 






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------