आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को खिलौने उपलब्ध कराने टॉय बैंकों की स्थापना
कलेक्टर श्री मिश्रा ने आमजन से की टॉय बैकों में खिलौने देने की अपील
कटनी - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 24 मई से आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को जनसहयोग से खिलौने संग्रहित करने अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इसी क्रम में कटनी जिले में नागरिकों से कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने भी खिलौने देने की अपील की है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा है कि जिले में 1712 आंगनबाड़ी केन्द्रों संचालित हैं। इनमें से अधिकांश आंगनबाड़ी केन्द्र स्लम बस्तियों में हैं। केन्द्रों में 6 वर्ष तक के बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दी जाती है। बच्चों के मानसिक व बौद्धिक विकास में खिलौनों की भूमिका महत्वपूर्ण है। बच्चों की उम्र के मान से केन्द्रों खिलौने पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध न होने से बच्चों का मानसिक व बौद्धिक विकास अवरूद्ध होता है।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के प्रबुद्धजनों से अपील की है कि वे बच्चों के मानसिक व बौद्धिक विकास में अपना योगदान देने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में 6 वर्ष तक बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खिलौने, जो सही स्थिति में हों और उनका परिवार में कोई उपयोग न हो या इच्छानुसार नए खिलौने देने आगे आएं।
खिलौनों के संग्रहण के लिए जिला स्तर व विकासखंड स्तर पर टॉय बैकों की भी स्थापना की गई है, जिसमें नागरिक खिलौने जमा करा सकते हैं। कटनी शहरी क्षेत्र में एसडीएम कार्यालय परिसर कटनी, बहोरीबंद में जनपद पंचायत परिसर, रीठी में जनपद पंचायत परिसर, मुडवारा में एसडीएम कार्यालय परिसर, ढीमरखेड़ा, बड़वारा व विजयराघवगढ़ में जनपद पंचायत परिसर में टॉय बैकों की स्थापना की गई है। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.