प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत (पीएमजीकेएवाय) के तहत निशुल्क 5 किलो अनाज का वितरण
प्रत्येक हितग्राही को 1 किलो गेहूं 4 किलो चावल का आवंटन मई माह में किया जाएगा
विदिशा - शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत माह अप्रेल 2022 तक प्रति हितग्राही 05 किलो गेहूँ पात्र हितग्राहियों को प्रदाय किया जा रहा था ।
माह मई 2022 से प्रधानमंत्री गरीब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत (पीएमजीकेएवाय) प्राप्त आवंटन में प्रति हितग्राही खाद्यान्न सामग्री के प्रदाय में अंतर किया गया है । जिसके तहत अब प्रति हितग्राही 01 किलो गेहूँ एवं 04 किलो चावल कुल 05 किलो खाद्यान्न निःशुल्क वितरित किया जायेगा ।
जिला पूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने जिले के प्रधानमंत्री (पीएमजीकेएवाय) के पात्र हितग्राहियों से अनुरोध है कि माह मई में शासन निर्देशानुसार अपनी समाग्री संबंधित उचित मूल्य दुकान से प्राप्त करे, वहीं शासकीय उचित मूल्य दुकानदार के संचालकों को अपनी दुकान के सम्मुख माह में योजनान्तर्गत प्रदाय खाद्यान्न की सूचना चस्पा करने के निर्देश जारी किए हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.