बुरहानपुर 23 मई, 2022/-विदित है कि जिले में नगरीय एवं पंचायत निर्वाचन की तैयारियाँ राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार जारी है। प्राप्त निर्देशों के परिपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा आदेश जारी कर अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्य दायित्व सौंपे गये है। अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा नियमानुसार कार्य किये जा रहे है। जारी तैयारियों के संबंध में कलेक्टेªट कार्यालय में ईवीएम मशीनों की एफएलसी की जा रही है। यह कार्य संयुक्त कलेक्टर श्रीमति हेमलता सोलंकी की उपस्थिति में संपन्न हो रही है।
आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने मौके पर पहुँचकर किये जा रहे कार्यो का अवलोकन किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने किये जा रहे निर्वाचन संबंधी कार्यो से जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया।
पंचायतों के आम निर्वाचन 2022-23 सामान्य जानकारी
प्राप्त जानकारी अनुसार पंचायतों के आम निर्वाचन 2022-23 हेतु बुरहानपुर जिले में बुरहानपुर विकासखण्ड में पंचायतों की संख्या-77, ग्राम पंचायत वार्डो की संख्या-1381, जनपद पंचायत वार्डो की संख्या-25, जिला पंचायत वार्डो की संख्या-06 तथा मतदान केन्द्रों की संख्या-355 है।
वहीं खकनार विकासखण्ड में पंचायतों की संख्या-90, ग्राम पंचायत वार्डो की संख्या-1466, जनपद पंचायत वार्डो की संख्या-25, जिला पंचायत वार्डो की संख्या-04 तथा मतदान केन्द्रों की संख्या-263 है। इस प्रकार जिले में कुल पंचायतों की संख्या 167, ग्राम पंचायत वार्डो की संख्या-2847, जनपद पंचायत वार्डो की संख्या-50, जिला पंचायत वार्डो की संख्या-10 तथा मतदान केन्द्रों की संख्या-618 है। जानकारी अनुसार खकनार विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बदनापुर का कार्यकाल माह अगस्त 2022 को समाप्त होगा। इस प्रकार 89 पंचायतों में निर्वाचन होना है।
मतदाताओं से संबंधित जानकारी
10 मई, 2022 को अंतिम प्रकाशन उपरांत मतदाताओं की जानकारी-बुरहानपुर विकासखण्ड के तहत पुरूष मतदाता-107782, महिला मतदाता-103686, अन्य मतदाता-09, कुल मतदाताओं की संख्या-211477 है तथा जेण्डर रेशो 962.00 है। वहीं खकनार विकासखण्ड में पुरूष मतदाताओं की संख्या-80433, महिला मतदाताओं की संख्या-79806, अन्य मतदाताओं की संख्या-04 एवं कुल मतदाताओं की संख्या-160243 तथा जेण्डर रेशों-992.20 है। इस प्रकार जिले में कुल पुरूष मतदाताओं की संख्या-188215, महिला मतदाताओं की संख्या-183492, अन्य मतदाताओं की संख्या-13 तथा कुल मतदाताओं की संख्या-364543 है तथा जेण्डर रेशो 974.90 है।
नगरीय निकाय से संबंधित जानकारी
नगर पालिका बुरहानपुर में वार्डो की संख्या-48, मतदान केन्द्रों की संख्या- 207 है। नगर पालिका परिषद नेपानगर में वार्डो की संख्या-24, मतदान केन्द्रों की संख्या-34, नगर परिषद शाहपुर में वार्डो की संख्या-14 मतदान केन्द्रों की संख्या-22 हैं। जानकारी अनुसार नगर पालिका परिषद नेपानगर का कार्यकाल माह अगस्त-2022 में समाप्त होगा। वर्तमान में नगर पालिका निगम बुरहानपुर तथा नगर परिषद शाहपुर में निर्वाचन संपन्न कराये जाना है।
नगर पालिका बुरहानपुर में पुरूष मतदाताओं की संख्या-88273, महिला मतदाताओं की संख्या-89379, अन्य मतदाताओं की संख्या-14 है तथा कुल मतदाताओं की संख्या-177666, जेण्डर रेशो 1012.52 है। नगर पालिका परिषद नेपानगर में पुरूष मतदाताओं की संख्या-12075, महिला मतदाताओं की संख्या-11815, अन्य 02, कुल मतदाताओं की संख्या-23892, जेण्डर रेशो-978.46 है। नगर परिषद शाहपुर में पुरूष मतदाताओं की संख्या-7930, महिला मतदाताओं की संख्या-7819, अन्य मतदाताओं की संख्या-01, कुल मतदाताओं की संख्या-15750 तथा जेण्डर रेशो-986.00 है।
Please do not enter any spam link in the comment box.