सुचितापूर्ण मतदान के लिए, मतदाता सूची का पूर्णतः शुद्ध होना जरूरी
Type Here to Get Search Results !

सुचितापूर्ण मतदान के लिए, मतदाता सूची का पूर्णतः शुद्ध होना जरूरी

सुचितापूर्ण मतदान के लिए, मतदाता सूची का पूर्णतः शुद्ध होना जरूरी- प्रेक्षक श्री अजातशत्रु
जिले में मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण संबंधी कार्यो की प्रेक्षक ने की समीक्षा
 

रायसेन -जिले में नगरीय निकायों, त्रिस्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2022 के पर्यवेक्षण हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव सेवानिवृत्त आईएएस ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण हेतु की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन सुचितापूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए मतदाता सूची का पूर्णतः शुद्ध होना जरूरी है।
प्रेक्षक श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव ने मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण हेतु अब तक की गई कार्यवाही हेतु अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि मतदाता सूची जितनी शुद्ध होगी, मतदान उतनी ही सुगमता और सुचारू रूप से सम्पन्न होगा। उन्होंने कहा मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की कमी ना रहे। मतदाता जिस क्षेत्र में मोहल्ले में रह रहे हैं, उसी क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर उनका नाम जोड़ा जाए। इसके अतिरिक्त कई बार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले मतदाता शहरी क्षेत्र की मतदाता सूची में भी नाम जुड़वा लेते हैं। इसलिए यह तय करें कि मतदाता का नाम किसी एक ही जगह सूची में दर्ज हो।
प्रेक्षक श्री श्रीवास्तव ने मतदाता सूची अनुसार जेण्डर रेशो की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में जेण्डर रेशो कम है, वहां विशेष ध्यान दिया जाए। अठारह वर्ष से अधिक आयु की प्रत्येक महिला का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जाए। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिन अनुभागों में प्राप्त दावा-आपत्तियों की जॉच का प्रतिशत कम हैं, वहां कार्य में तेजी लाई जाए। साथ ही आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद ने जिले में मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2022 के तहत की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी नगरीय निकायों में कुल 2232 दावा-आपत्तियां प्राप्त हुई हैं जिनमें ईआर-1 के तहत 504 आवेदन, ईआर-2 के तहत 1672 तथा ईआर-3 के तहत 56 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार पंचायतों में कुल 5801 दावा-आपत्तियां प्राप्त हुई हैं जिनमें ईआर-1 के तहत 2124, ईआर-2 के तहत 3548 तथा ईआर-3 के तहत 129 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने प्रेक्षक को अवगत कराया कि आयोग के निर्देशानुसार गत 06 अप्रैल को स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न की गई जिसमें राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा मतदाता सूची के प्रारूप की प्रतिलिपि भी प्रदान की गई। साथ ही रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया गया है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, एसडीएम तथा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री एलके खरे सहित संबंधित उपस्थित थे। साथ ही वीडियो कॉफ्रेंसिंग द्वारा अनुभागों से भी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बैठक में सम्मिलित हुए।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------