नल जल योजनाओं को सुचारू रखने जल-संरक्षण करना जरूरी : मुख्यमंत्री श्री चौहान
Type Here to Get Search Results !

नल जल योजनाओं को सुचारू रखने जल-संरक्षण करना जरूरी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

नल जल योजनाओं को सुचारू रखने जल-संरक्षण करना जरूरी : मुख्यमंत्री श्री चौहान
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश का पहला शत-प्रतिशत नल जल युक्त जिला बना
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुरहानपुर जिले को घोषित किया शत-प्रतिशत नल जल युक्त जिला
जिले की पूरी ग्रामीण आबादी को घर-घर दिया गया नल कनेक्शन
कलश यात्रा में भी शामिल हुए मुख्यमंत्री, ग्रामीणों के साथ किया नृत्य
ग्रामीण महिलाओं ने नल से जल मिलने पर प्रधानमंत्री को लिखे 11 हजार पत्र मुख्यमंत्री को सौंपे
मुख्यमंत्री ने बुरहानपुर में किया विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन
मुख्यमंत्री ने किया पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए 75 तालाब बनाने का आहवान
जल जीवन मिशन में 474 करोड़ रूपये की 945 योजनाओं का ई-लोकार्पण
पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 3.81 करोड़ की पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति वितरित
श्योपुर, 30 मार्च 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल पहुँचाने की योजना का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन कर एक नई इबारत लिखी जा रही है। बुरहानपुर जिला प्रदेश का ऐसा पहला जिला बन गया है, जहाँ जल जीवन मिशन से ग्रामीण आबादी के हर घर में नल से जल पहुँच गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिलेवासियों को हर घर नल से जल पहुँचने की शुभकामनाएँ भी दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान बुरहानपुर जिले के खड़कोद गाँव में जल जीवन मिशन के तहत शत-प्रतिशत ग्रामीण आबादी को नल से जल युक्त घोषित किये जाने के अवसर पर आयोजित जल महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जो सौगात आज बुरहानपुर को मिली है, उसे सहेजने के लिए पानी की बचत करने के साथ जल संवर्धन भी जरूरी है। इससे योजना के जल-स्रोत जीवित बने रहेंगे तभी पेयजल की योजनाएँ निरन्तर चल पाएंगी। उन्होंने कहा कि एक लम्बे समय से कुओं और हैंडपंप के माध्यम से भू-जल का दोहन किया जाता रहा है। आज समय आ गया है कि हम सब को मिलकर भू-जल स्तर को बढ़ाने का काम करना है। जब जल-स्रोत बने रहेंगे, तब ही खेती और हमारी प्यास बुझ पाएगी। उन्होंने प्रदेशवासियों का आहवान किया कि वे जल संरक्षण और जल-संवर्धन के कार्य को जन-आंदोलन बनाकर पानी की हर बूंद को बचाये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अप्रैल माह से जल-संर्वधन के लिए प्रदेश में जलाभिषेक अभियान चलाया जाएगा। इसमें मनरेगा के साथ जन-भागीदारी को शामिल कर अधिकाधिक तालाब, चेक डेम, स्टाप डेम जैसी जल-संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। इससे आने वाली पीढ़ी के लिए हम जल की उपलब्धता सुनिश्चित कर सकेंगे और उन्हें जल संवर्धन के प्रति जागरूक भी बनायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के आहवान पर हर जिले में 75 तालाब बनाने का संकल्प लिया गया है। इस कार्य में बुरहानपुर के लोग आगे आकर सबसे पहले तालाबों का निर्माण करवाकर देश के लिए उदाहरण प्रस्तुत करें।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------