‘’किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ अभियान का हुआ शुभारंभ
किसानों को दी गई विभागीय योजनाओं की जानकारी
‘’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के तहत दिनांक 24 अप्रैल से 01 मई 2022 तक ‘’किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ अभियान अंतर्गत दिनांक 25 अप्रैल 2022 को 82 ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन जा रहा है। जिसके तहत आयोजित ग्राम सभाओं में कृषि, पशुपालन, मछलीपालन, उद्यानिकी, कृषि अभियांत्रिकी, कृषि उपज मण्डी, ग्रामीण विकास विभाग आदि विभागों तथा फसल बीमा कम्पनी एवं सी.एस.सी. आदि के माध्यम से अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-प्रति बूंद अधिक फसल, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, किसान केड्रिट कार्ड, कृषि ऋण, ई-राष्ट्रीय कृषि बजट (ई-नाम), किसान उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ.), मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जैविक और प्राकृतिक खेती, पौध संरक्षण एवं पौध संगरोध, मधुमक्खी पालन, फार्म मशीनीकरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, बीज और रोपन सामग्री, एकीकृत बागवानी विकास मिशन, कृषि विस्तार सुधार, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई, एस.आर.आई. (श्री पद्धति / मेडागास्कर पद्धति) डी.एस.आर.(डायरेक्ट सीडे्ड राइस), धारवाड़ पद्धति, जल एवं भूमि संरक्षण, बीजोपचार एवं बीज शोधन, पुरानी किस्मों को संरक्षित करते हुये बढ़ावा देना, एक जिला-एक उत्पाद अंतर्गत ‘’चिन्नौर’’ फसल के क्षेत्र विस्तारीकरण हेतु कृषकों को प्रोत्साहित कर ‘’चिन्नौर’’ फसल उत्पादन हेतु तैयार करना एवं कृषक उत्पादक समूहों (एफ.पी.ओ.) से जुड़ने के लिये प्रेरित करना, फसल विविधिकरण, खाद्य प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन, सुपर फूड, बायोफोर्टिफिकेशन, हरी खाद का उपयोग, गोबर की सड़ी हुई खाद का प्रयोग, बलराम तालाब, सिंचाई यंत्रों में डी.बी.टी आदि विषयों की जानकारी देना शामिल है।
‘’किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ अभियान में विभाग द्वारा फसल बीमा पाठशाला आयोजित कर कृषकों को खरीफ 2022 के विषय में जागरूक करने हेतु, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आधारभूत प्रावधान, फसल बीमा का महत्व, योजना का लाभ कैसे लिया जावे?, योजना में नामांकन, रिक्सकवर की जानकारी, शिकायतों का निराकरण इत्यादि विषयों पर कृषकों को विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया।
अभियान अंतर्गत दिनांक 25 अप्रैल 2022 को आयोजित जिले के 10 विकासखण्डों की 82 ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन किया गया, जिसमें 1737 पुरूष, 652 महिला, कुल 2389 कृषको को ग्रामसभा के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी से लाभान्वित किया गया। कुल 207 कृषकों से किसान क्रेडिट कार्ड के प्रकरण तैयार किये गये। ‘’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के तहत ‘’किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 26 अप्रैल 2022 को राणा हनुमानसिंह कृषि विज्ञान केन्द्र, बडगांव, तहसील किरनापुर में किसान मेला सह-प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के किसान भाईयों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उक्त मेला में पधारकर उन्नत कृषि तकनीकी जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित होवे।
Please do not enter any spam link in the comment box.