किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ अभियान का हुआ शुभारंभ
Type Here to Get Search Results !

किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ अभियान का हुआ शुभारंभ


         


 ‘’किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ अभियान का हुआ शुभारंभ

किसानों को दी गई विभागीय योजनाओं की जानकारी

     ‘’आजादी का अमृत महोत्‍सव’’ के तहत दिनांक 24 अप्रैल से 01 मई 2022 तक ‘’किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ अभियान अंतर्गत दिनांक 25 अप्रैल 2022 को 82 ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन जा रहा है। जिसके तहत आयोजित ग्राम सभाओं में कृषिपशुपालनमछलीपालनउद्यानिकीकृषि अभियांत्रिकीकृषि उपज मण्‍डीग्रामीण विकास विभाग आदि विभागों तथा फसल बीमा कम्‍पनी एवं सी.एस.सी. आदि के माध्‍यम से अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।

     इसके साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाकिसान सम्‍मान निधि योजनाप्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-प्रति बूंद अधिक फसलप्रधानमंत्री किसान मानधन योजनाकिसान केड्रिट कार्डकृषि ऋणई-राष्‍ट्रीय कृषि बजट (ई-नाम)किसान उत्‍पादक संगठन (एफ.पी.ओ.)मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्डजैविक और प्राकृ‍तिक खेतीपौध संरक्षण एवं पौध संगरोधमधुमक्‍खी पालनफार्म मशीनीकरणराष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशनबीज और रोपन सामग्रीएकीकृत बागवानी विकास मिशनकृषि विस्‍तार सुधारराष्‍ट्रीय कृषि विकास योजनाग्रीष्‍मकालीन गहरी जुताईएस.आर.आई. (श्री पद्धति / मेडागास्‍कर पद्धति) डी.एस.आर.(डायरेक्‍ट सीडे्ड राइस)धारवाड़ पद्धतिजल एवं भूमि संरक्षणबीजोपचार एवं बीज शोधनपुरानी किस्‍मों को संरक्षित करते हुये बढ़ावा देनाएक जिला-एक उत्‍पाद अंतर्गत ‘’चिन्‍नौर’’ फसल के क्षेत्र विस्‍तारीकरण हेतु कृषकों को प्रोत्‍साहित कर ‘’चिन्‍नौर’’ फसल उत्‍पादन हेतु तैयार करना एवं कृषक उत्‍पादक समूहों (एफ.पी.ओ.) से जुड़ने के लिये प्रेरित करनाफसल विविधिकरणखाद्य प्रसंस्‍करण एवं मूल्‍य संवर्धनसुपर फूडबायोफोर्टिफिकेशनहरी खाद का उपयोगगोबर की सड़ी हुई खाद का प्रयोगबलराम तालाबसिंचाई यंत्रों में डी.बी.टी आदि विषयों की जानकारी देना शामिल है।

     ‘’किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ अभियान में विभाग द्वारा फसल बीमा पाठशाला आयोजित कर कृषकों को खरीफ 2022 के विषय में जागरूक करने हेतुप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आधारभूत प्रावधानफसल बीमा का महत्‍वयोजना का लाभ कैसे लिया जावे?योजना में नामांकनरिक्‍सकवर की जानकारीशिकायतों का निराकरण इत्‍यादि विषयों पर कृषकों को विस्‍तृत जानकारी से अवगत कराया गया।

     अभियान अंतर्गत दिनांक 25 अप्रैल 2022 को आयोजित जिले के 10 विकासखण्‍डों की 82 ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन किया गयाजिसमें 1737 पुरूष, 652 महिला, कुल 2389 कृषको को ग्रामसभा के माध्‍यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी से लाभान्वित किया गया। कुल 207 कृषकों से किसान क्रेडिट कार्ड के प्रकरण तैयार किये गये। ‘’आजादी का अमृत महोत्‍सव’’ के तहत ‘’किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 26 अप्रैल 2022 को राणा हनुमानसिंह कृषि विज्ञान केन्‍द्रबडगांवतहसील किरनापुर में किसान मेला सह-प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के किसान भाईयों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्‍या में उक्‍त मेला में पधारकर उन्‍नत कृषि तकनीकी जानकारी प्राप्‍त कर लाभान्वित होवे।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------