म.प्र.के राज्यपाल श्री पटेल, गुजरात के राज्यपाल आचार्य श्री देवव्रत एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान की उपस्थिति में शून्य बजट प्राकृतिक कृषि पद्धति पर कार्यशाला 13 अप्रैल को
रायसेन कृषि उपज मण्डी में कार्यशाला का होगा लाईव प्रसारण
रायसेन-मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, गुजरात के राज्यपाल आचार्य श्री देवव्रत और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 13 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से शाम 05.30 बजे तक कृषि विभाग की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है। जिला स्तर पर इस कार्यशाला का सीधा प्रसारण 13 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से रायसेन स्थित कृषि उपज मण्डी प्रांगण में किया जाएगा। यह कार्यशाला प्रदेश को कृषि में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए शून्य बजट ष्प्राकृतिक कृषि पद्धतिष् पर केन्द्रित होगी। इसमें विषय-विशेषज्ञ, स्वयंसेवी संस्थाओं, गैर शासकीय संगठनों के प्रतिनिधि, प्रगतिशील किसान भी शामिल होंगे। कार्यशाला का सीधा प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश, वेबकास्ट, यू-ट्यूब, फेसबुक लाइव आदि के माध्यम से किया जाएगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.