एसडीएम ने ग्रामों का भ्रमण कर नलजल योजनाओं का जायजा लिया
Type Here to Get Search Results !

एसडीएम ने ग्रामों का भ्रमण कर नलजल योजनाओं का जायजा लिया




एसडीएम ने ग्रामों का भ्रमण कर नलजल योजनाओं का जायजा लिया
श्योपुर एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा ग्राम रामपुरा डाग, प्रेमसर, सेमल्दा हवेली, राडेप, इन्द्रपुरा एवं ढेगदा आदि का भ्रमण कर पेयजल व्यवस्थाओं के तहत नलजल योजना का जायजा लिया गया। एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल ने इस दौरान पीएचई अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए समुचित प्रबंध किये जायें। उन्होने निर्देश दिये कि जिन हैण्डपम्पों में जलस्तर गिरने से पानी आना बंद हो गया है, उनमें राईजिंग पाइप बढ़ाये जायें। उक्त ग्रामों में भ्रमण के दौरान उन्होने गांव में स्थापित नलजल योजनाओं का जायजा लिया तथा पंचायत सचिवों को निर्देश दिये कि नलजल योजनाओं का संधारण ठीक तरह से किया जायें। नलजल योजनाएं किसी खराबी के कारण बंद होती है तो उन्हें तत्काल ठीक कराकर चालू कराया जायें। इसके अलावा जिन स्थानों पर जल जीवन मिशन के तहत नवीन नलजल योजनाएं प्रगतिरत है, उनका कार्य शीघ्र पूर्ण कर योजनाएं चालू कराने के निर्देश पीएचई अधिकारियों को दिये गये। ग्राम राडेप में पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गये सीसी रोड की मरम्मत कराने के निर्देश संबंधित निर्माण एजेन्सी को देते हुए तीन दिवस में सडक मरम्मत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार ग्राम इन्द्रपुरा में भी नलजल योजना का कार्य पूर्ण कर सप्लाई शुरू करने के निर्देश दिये गये। एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा उक्त ग्रामों के भ्रमण के दौरान जल जीवन मिशन के तहत स्कूलों एवं आंगनबाडियों में स्थापित की गई, पेयजल योजनाओं का निरीक्षण भी किया गया।
क्रमांक 134/2022 फोटो क्र.01 से 08 तक
आरबीएसके योजना में एक वर्ष के बच्चें का उपचार
क्लबफुट के उपचार हेतु प्लास्टर चढाया
श्योपुर, 20 अपै्रल 2022
स्वास्थ्य विभाग की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अतंर्गत विभिन्न बीमारियों से ग्रसित बच्चों के निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय में पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ दिलीप सिंह सिकरवार द्वारा एक वर्ष के बच्चें के टेडे-मेडे पैर को सीधा करने के लिए प्लास्टर बांधकर उपचार की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस प्रक्रिया के तहत बच्चें का हर 15 दिन में फॉलोअप कर पैर को सीधा करने के लिए विशेष तकनीकी अनुसार प्लास्टर चढाया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि ग्राम मकडावदा कलां निवासी श्री मुनीधर आदिवासी के एक वर्षीय पुत्र विक्की आदिवासी के पैर जन्म से टेडे-मेडे होने पर उसे आरबीएसके की टीम द्वारा चिन्हित किया गया था। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों द्वारा पैर को सीधा करने के लिए प्लास्टर चढाया गया है। उक्त बच्चें को आरबीएसके में चिन्हित कर उपचार की कार्यवाही की जा रही है। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती स्नेहलता गुर्जर ने बताया कि यदि बच्चें का पैर प्लास्टर पद्धति से ठीक नही होगा, तो उसके ऑपरेशन की निशुल्क व्यवस्था की जायेगी।



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------