शैक्षणिक गुणवत्ता पर करें विशेष फोकस, कॉम्पटीटिव एग्जाम की तैयारी के लिये भी हो वैकल्पिक व्यवस्था - कलेक्टर श्री मिश्रा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर की जिलास्तरीय बैठक हुई आयोजित
Type Here to Get Search Results !

शैक्षणिक गुणवत्ता पर करें विशेष फोकस, कॉम्पटीटिव एग्जाम की तैयारी के लिये भी हो वैकल्पिक व्यवस्था - कलेक्टर श्री मिश्रा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर की जिलास्तरीय बैठक हुई आयोजित


कटनी (29 अप्रैल)- शासकीय कन्या शिक्षा परिसर कटनी की जिलास्तरीय समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कन्या शिक्षा परिसर में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा कर जानकारी ली। परिसर मे अध्ययनरत छात्राओं को गणवेश का वितरण नहीं होने पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्राचार्य को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे भी मौजूद रहे।

            बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने लंबित कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। उन्होने विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के लिये कॉम्पटीटिव एग्जाम की तैयारी के वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ऑनलाईन क्लासेस के माध्यम से तैयारी कराने की दिशा में प्रयास करें। इस दौरान कन्या शिक्षा परिसर के लिये 500 मीटर की सड़क का निर्माण आरईएस के माध्यम से कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। डीई विद्युत विभाग को कैम्पस में विद्युत केबल की स्वयं जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया। बैठक में चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने विद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षकसंगीत शिक्षकअतिथि शिक्षक सहित फर्नीचर की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। श्री मिश्रा ने स्कूल भवन एवं छात्रावास में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिये।

            कैम्पस में बागवानी विकसित करने के लिये नर्सरी के माध्यम से कार्य कराये जाने के लिये बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया। वहीं परिसर के प्रवेश द्वार के निर्माण व सौंदर्यीकरण कार्य के लिये प्रस्ताव तैयार कर माईनिंग विभाग को भेजने के निर्देश दिये। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर की बाउन्ड्री वॉल में सुरक्षा के आवश्यक इंतजाम कराने की बात भी बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने कही। उन्होने बाउन्ड्री वॉल पर वायर की फेन्सिंग कराने तथा सुरक्षा के लिये अन्य आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

            कन्या शिक्षा परिसर में स्ट्रीट लाईट के संबंध में भी चर्चा की गई। जिस पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि सड़क के दोनों ओर सोलर लाईट लगवायें। इसके लिये आरईएस और ऊर्जा विकास निगम के माध्यम यह कार्य करायें।

            बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने अतिथि शिक्षकों का परफॉर्मेन्स रिव्यू करने के लिये निर्देशित किया। उन्होने कहा कि कन्या शिक्षा परिसर में शैक्षणिक गुणवत्ता पर विशेष फोकस रहे। वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था के लिये 3.70 लाख रुपये की स्वीकृति बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने दी। वहीं परिसर में सोलर पैनल लगवाने के लिये आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि सोलर पैनल लगने से विद्युत में हो रहे खर्च में कटोती होगी और विद्युत की समस्या से भी काफी हद तक निजात मिलेगी।

            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कलेक्टर ने कन्या शिक्षा परिसर में आई कैम्प लगाने के लिये निर्देशित किया। उन्होने कहा कि इस कैम्प के दौरान छात्राओं के अन्य आवश्यक टैस्ट भी कराये जायें। प्राथमिक उपचार किट की उपलब्धता तथा प्राथमिक उपचार को लेकर प्रशिक्षण देने के निर्देश भी बैठक में कलेक्टर ने सीएमएचओ को दिये।

            बैठक में सीसीटीवीइंटरनेट कनेक्शनसाफ-सफाई कार्य के लिये मशीन की उपलब्धतासामग्री का क्रय करने के संबंध में भी चर्चा हुई। जिस पर कलेक्टर ने साफ-सफाई के लिये मशीन क्रय करने की अनुमति बैठक में दी। साथ ही सामग्री क्रय करते समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने व गुणवत्ता युक्त सामग्री ही क्रय करने के स्पष्ट निर्देश कलेक्टर ने दिये। वहीं पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था के लिये एक हैण्डपम्प की स्वीकृति बैठक में दी गई।

बैठक में प्रभारी अधिकारी आदिम जाति कल्याण विभागमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मुढि़याउप संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------